हाजीपुर : महनार अनुमंडल के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में भीड़ का तालिबानी चेहरा सामने आया है. पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए भीड़ ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग को बिजली के खंभे से बांध कर पिटाई की. पुलिस प्रशासन पर से भरोसा उठ जाने के कारण अब लोग कानून को भी हाथ में लेने लगे हैँ.
जानकारी के मुताबिक, महनार अनुमंडल के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग बच्चे को भीड़ ने पकड़ लिया. उसके बाद लोगों ने उसे हाजीपुर-महनार एसएच-93 के किनारे बिजली के खंभे से बांध कर सरेआम पिटाई करने लगे. नाबालिग की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
बड़ा सवाल यह है कि अगर नाबालिग ने अगर चोरी की भी है, तो क्या भीड़ को कानून हाथ में लेना कहां तक जायज है? क्या लोगों का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठ गया है? या फिर लोग ही संवेदन हीन हो रहे हैं? कानून व्यवस्था और सुशासन का दावा कितना सही है?