शौच के लिए गये राज मिस्त्री की डूबने से मौत
सिधवलिया : शौच के लिए गये राज मिस्त्री की तलाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. बुधवार की शाम पांच बजे राजवंशी पड़ित का 40 वर्षीय पुत्र पशुपति पड़ित मस्जिद की तरफ शौच के लिए गये थे. काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में जुटे. […]
सिधवलिया : शौच के लिए गये राज मिस्त्री की तलाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. बुधवार की शाम पांच बजे राजवंशी पड़ित का 40 वर्षीय पुत्र पशुपति पड़ित मस्जिद की तरफ शौच के लिए गये थे. काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में जुटे. बीएसएनएल टावर के समीप तलाब में चप्पल तैरता हुआ देख गांव के लोग तलाब से काफी मशक्कत कर शव को खोजा. शव मिलते ही उसकी पत्नी प्रमिला देवी चीत्कार में डूब गयी. परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.