भगवानपुर में एक ही रात दो घरों में चोरों का धावा
भगवानपुर : गुरुवार की रात बिठौली गांव निवासी प्रो. उदय प्रताप सिंह एवं परवेंद्र सिंह के घर में चोर घर के पिछले दरवाजे की ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गया और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, कपड़े एवं नकदी चोर ले गये. घटना की सूचना पर भगवानपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह घटना स्थल […]
भगवानपुर : गुरुवार की रात बिठौली गांव निवासी प्रो. उदय प्रताप सिंह एवं परवेंद्र सिंह के घर में चोर घर के पिछले दरवाजे की ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गया और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, कपड़े एवं नकदी चोर ले गये. घटना की सूचना पर भगवानपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर गृहस्वामी प्रो. श्री सिंह से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा मामले की गहन जांच पड़ताल की. घटना के संबंध में गृहस्वामी प्रो. श्री सिंह के पुत्र विक्रम कुमार सिंह ने भगवानपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर गांव के ही शमशेर कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त सहित दो चोर को हिरासत में लेकर मामले के संबंध में पूछताछ एवं जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर सराय बाजार में भी चोरों ने तीन दुकानों में चोरी का असफल प्रयास किया.