एसपी के औचक िनरीक्षण में सोते पाये गये थानेदार, हुए िनलंिबत
पटेढ़ी बेलसर : कर्तव्यहीनता के आरोप में बेलसर ओपी के प्रभारी रणधीर कुमार के निलंबन के बाद ओपी में तैनात अनि विशुनदेव दुबे को फिलवक्त ओपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. नये ओपी प्रभारी की पदस्थापना होने तक उन्हें प्रखंड की नौ पंचायतों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. […]
पटेढ़ी बेलसर : कर्तव्यहीनता के आरोप में बेलसर ओपी के प्रभारी रणधीर कुमार के निलंबन के बाद ओपी में तैनात अनि विशुनदेव दुबे को फिलवक्त ओपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. नये ओपी प्रभारी की पदस्थापना होने तक उन्हें प्रखंड की नौ पंचायतों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
जानकारी के अनुसार जिले में अापराधिक घटनाओं की वृद्धि और अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए एसपी ने जिला मुख्यालय से दूर स्थित थानों का निरीक्षण करने की एक योजना बनायी है. इसी क्रम में बीते सोमवार की देर रात एसपी बेलसर ओपी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी सोये हुए थे. ओपी की पुलिस जीप थाना परिसर में ही खड़ी थी. क्षेत्र में रात्रि गश्ती में लापरवाही पायी गयी और थाने की स्टेशन डायरी बीते कई दिनों से खाली पड़ी हुई थी.
थाने की कुव्यवस्था और ओपी अध्यक्ष की कर्तव्यहीनता देख एसपी ने तत्काल प्रभाव से ओपी अध्यक्ष रणधीर कुमार को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही ओपी में पदस्थापित अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
कर्तव्यहीनता के आरोप में बेलसर ओपी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. अन्य पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. इसके बाद लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जिले में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अन्य थानों में भी इस प्रकार का औचक निरीक्षक और विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली.