नशाखुरानी गिरोह ने युवक से कपड़े सहित 18 हजार लूटे
लालगंज नगर : करताहां थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग लालगंज हाजीपुर स्थित पुरानी पेठियां के समीप शुक्रवार की अहले सुबह एक 28 वर्षीय युवक को नशाखुरानी का शिकार बनाकर बेहोशी अवस्था में सड़क के किनारे छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व जालंधर पंजाब से कमाकर आ रहे मुजफ्फरपुर जिला के विशुनपुर पट्टी के […]
लालगंज नगर : करताहां थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग लालगंज हाजीपुर स्थित पुरानी पेठियां के समीप शुक्रवार की अहले सुबह एक 28 वर्षीय युवक को नशाखुरानी का शिकार बनाकर बेहोशी अवस्था में सड़क के किनारे छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व जालंधर पंजाब से कमाकर आ रहे मुजफ्फरपुर जिला के विशुनपुर पट्टी के बसैठा गांव सरैयां थाना क्षेत्र के निवासी पिता मुनेशर राम के पुत्र नंदकिशोर राम बीते बुधवार की संध्या चार बजे जालंधर से हाजीपुर गुरुवार की रात हाजीपुर स्टेशन आया,
जहां से नशाखुरानी गिरोह ने अपने आगोश में लपेट लिया और लाखों के सामान सहित 18 हजार रुपये भी लूट लिए और घटारो पेठियां स्थित मार्ग में सड़क के किनारे बेहोशी अवस्था में छोड़ दिया. ज्ञात हो की इस प्रकार की घटना करताहां थाना व लालगंज थाना के चौकी सीमा के समीप तकरीबन दर्जनों घटनाएं घट चुकी है. हाल ही में छपरा जिला निवासी एक वृद्ध को नशाखुरानी का शिकार बनाया था. जिस समय उसके पास से 50 हजार रुपये व कपड़ा इत्यादि नशाखुरानी बनाकर यही छोड़ गया.
इस समय नशाखुरानी गिरोह पूरा सक्रिय होते नजर आ रहा है. चिकित्सा प्रभारी डॉ शशिभूषण प्रसाद ने बताया िक यह नशाखुरानी का शिकार है.जिसका इलाज चल रहा है और होश में भी आया है. लेकिन कुछ बताने में असमर्थ है.