दहेज के खिलाफ लोगों ने ली शपथ
हाजीपुर : दहेज मुक्त समाज के निर्माण के लिए वैशाली बुद्धिजीवी मंच ने जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया. मंच के सदस्यों ने दहेज विरोधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया. गुरुवार को नगर के एसडीओ रोड स्थित संगठन कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे अपने […]
हाजीपुर : दहेज मुक्त समाज के निर्माण के लिए वैशाली बुद्धिजीवी मंच ने जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया. मंच के सदस्यों ने दहेज विरोधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया. गुरुवार को नगर के एसडीओ रोड स्थित संगठन कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे अपने बच्चों की शादी में न दहेज लेंगे न देंगे. मंच के अध्यक्ष गंगा प्रसाद एवं सचिव हिमांशु भूषण सिन्हा के नेतृत्व में सदस्यों में अपने घर की लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की भी शपथ ली. मंच के संयोजक डॉ एसके विद्यार्थी ने सदस्यों को शपथ दिलायी. शपथ लेने वालों में गोविंद कांत वर्मा, समेत अन्य शामिल थे.
साथ ही दहेज विरोधी जन जागरूकता अभियान के तहत नौ दिसंबर को प्रभातफेरी निकालने और 11 दिसंबर को हस्ताक्षर अभियान चलाने की घोषणा की गयी.