चेहराकलां : पीएचसी, चेहराकलां में एक युवती द्वारा जन्मे नवजात शिशु को एएनएम द्वारा बेचने की साजिश नाकाम होने की चर्चा जोरों पर है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बाइक सवार युवक एक युवती को अस्पताल में पहुंचा कर भाग गया. एएनएम आशा सिन्हा द्वारा युवती की जांच-पड़ताल करने […]
चेहराकलां : पीएचसी, चेहराकलां में एक युवती द्वारा जन्मे नवजात शिशु को एएनएम द्वारा बेचने की साजिश नाकाम होने की चर्चा जोरों पर है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बाइक सवार युवक एक युवती को अस्पताल में पहुंचा कर भाग गया. एएनएम आशा सिन्हा द्वारा युवती की जांच-पड़ताल करने पर प्रसव मरीज होने की जानकारी मिली. भर्ती होने के कुछ ही देर बाद युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया.
प्रसव के थोड़ी देर बाद बच्चे को छोड़कर कर युवती भी रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी. स्थानीय लोगों ने एएनएम द्वारा बच्चे को बेचने के उद्देश्य से बच्चे की मां को भगाने की शिकायत मिलने पर घटना की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 1098 पर दी. सूचना के बाद चाइल्ड लाइन गोरौल के टीम लीडर राजू कुमार तथा टीम सदस्य रानी परवीन द्वारा एंबुलेंस द्वारा बच्चे को सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया. प्रसव मरीज को आठ घंटे के पश्चात डिस्चार्ज करने के विभागीय नियम की एएनएम द्वारा अवहेलना किये जाने के कारण स्थानीय लोगों में बच्चे को बेचने की साजिश के तहत मां को भगाने का संदेह है.
क्या कहती हैं एनएनएम
इस मामले में युवती की प्रतिष्ठा व वैवाहिक संबंध बचाने के उद्देश्य से गोपनीयता बरती गयी है. बच्चा बेचने की साजिश रचने का आरोप निराधार है.
आशा सिन्हा, एएनएम
क्या कहते हैं चिकित्सक
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल के कारण चिकित्सा व्यवस्था का बहिष्कार किये जाने के कारण डर से कार्यरत एएनएम आशा सिन्हा द्वारा गुपचुप तरीके से प्रसव कराया गया था. बच्चे को छोड़कर मां स्वास्थ्यकर्मियों को परिजनों से मिलने का बहाना बनाकर भाग गयी है.
डॉ राजेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी, चेहराकलां
क्या कहते हैं ओपी प्रभारी
मां द्वारा नवजात शिशु को अस्पताल में छोड़कर भागने की शिकायत अस्पताल प्रशासन के माध्यम से मिली है. मामले की जांच करायी जा रही है. जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.
राकेश रंजन, प्रभारी, कटहरा ओपी