घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने की रोड़ेबाजी

पटना की ओर से जा रहे कई वाहनों के शीशे तोड़े पुलिस के पहुंचते ही रोड़ेबाजी करते हुए भागे उपद्रवी हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक पर ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार एक किशोर के घायल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने पहले ट्रक में आग लगा दी. इसके बाद एनएच-77 पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 4:16 AM

पटना की ओर से जा रहे कई वाहनों के शीशे तोड़े

पुलिस के पहुंचते ही रोड़ेबाजी करते हुए भागे उपद्रवी
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक पर ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार एक किशोर के घायल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने पहले ट्रक में आग लगा दी. इसके बाद एनएच-77 पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी. यात्री बस के अलावा निजी वाहन के चालक भी वाहन छोड़कर इधर-उधर भागने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर जैसे ही पहुंची कि उत्तेजित लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू कर दिया.भागने के क्रम में उपद्रवियों ने दिग्धी रेलवे गुमटी से लेकर चइला चौक तक रोड़ेबाजी की. इसके कारण पटना की ओर जाने वाले कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. राजधानी के अलावा झारखंड के विभिन्न स्थानों के लिए जा रहे लग्जरी बसों को आक्रोशित लोगों के गुस्से का खामियाजा भुगतना पड़ा.
लोगों ने दर्जनों बसों के शीशा तोड़ दिये. पुलिस के पहुंचने और मामला शांत होने के बाद कई बसों के चालकों ने रामाशीष चौक स्थित गोलंबर के समीप पहुंचने के बाद यात्रियों को बस से उतार दिया. जिसके कारण दूर-दराज जाने वाले लोगों खासकर महिला यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि कुछ देर बाद दूसरे वाहन के आने के बाद सभी लोग अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गये.
क्या कहते हैं अधिकारी
ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार एक किशोर के घायल होने के बाद लोग सड़क पर उतर गये. ट्रक में आगजनी के बाद रोड़ेबाजी कर कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. ट्रक में आग लगाने, अन्य वाहनों के शीशा तोड़ने और सड़क जाम कर विधि-व्यवस्था को भंग करने के आरोप में 40-50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
चितरंजन ठाकुर, थानाध्यक्ष, हाजीपुर सदर

Next Article

Exit mobile version