शिक्षक को बंधक बनाकर की लूटपाट

लालगंज नगर. शनिवार की रात स्काॅर्पियो पर सवार अपराधियों ने थाना क्षेत्र के पोझियां गांव के रतिकांत ठाकुर का हाजीपुर से घर आने के क्रम में अनजानपीर के निकट अपहरण कर लिया. मारपीट कर पास में रखे 75 सौ रुपये, मोबाइल और दो एटीएम कार्ड छीनकर लालगंज तीनपुलवा चौक पर एटीएम से पैसा निकाला. लालगंज-भगवानपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 8:49 AM

लालगंज नगर. शनिवार की रात स्काॅर्पियो पर सवार अपराधियों ने थाना क्षेत्र के पोझियां गांव के रतिकांत ठाकुर का हाजीपुर से घर आने के क्रम में अनजानपीर के निकट अपहरण कर लिया. मारपीट कर पास में रखे 75 सौ रुपये, मोबाइल और दो एटीएम कार्ड छीनकर लालगंज तीनपुलवा चौक पर एटीएम से पैसा निकाला. लालगंज-भगवानपुर मार्ग पर सिरसा वीरन योगी ब्रह्म के पास गाड़ी पर से सड़क किनारे धकेल दिया और भगवानपुर की तरफ भाग चला. इस संबंध पीड़ित व्यक्ति ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वे डीएवी स्कूल रुन्नी सैदपुर में शिक्षक हैं.

शनिवार की रात साढ़े सात लालगंज पोझियां आने के लिए अनजानपीर के पास खड़े थे. उसी समय एक स्कॉपियो आयी और लालगंज चलने का पूछा. वे उसमें बीच वाली सीट पर बैठे दो आदमी के साथ बैठ गये. गाड़ी आगे बढ़ते ही एक ने थूक फेंकने का बहाना कर दोनों के बीच में बैठ जाने को कहा. उन्हें कुछ आशंका हुई, तो उन्होंने एक सामान छूट जाने का बहाना कर उतरना चाहा.

इस पर अपराधियों ने पिस्टल तान दी और मारपीट शुरू कर दी. पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड छीनकर दोनों एटीएम का कोड पूछा. लालगंज तीन पुलवा चौक पर गाड़ी खड़ाकर पहले आइसीसीआई और फिर एसबीआई की एटीएम से पैसा निकाला. पुलिस एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अपराधियों कोपहचानने में लगी है.

Next Article

Exit mobile version