सरकार की वजह से बालू संकट

हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने राज्य सरकार पर जानबूझ कर बालू-गिट्टी का संकट पैदा करने का आरोप लगाया. रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में डॉ. सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार की गलत खनन नीति के विरूद्ध सोमवार को पटना में प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 8:50 AM
हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने राज्य सरकार पर जानबूझ कर बालू-गिट्टी का संकट पैदा करने का आरोप लगाया. रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में डॉ. सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार की गलत खनन नीति के विरूद्ध सोमवार को पटना में प्रदर्शन किया जाएगा. पार्टी के प्रदेश कार्यालय से जुलूस निकाला जाएगा और कारगील चौक पहुंचकर सभा की जाएगी. डॉ. सिंह ने कहा कि पिछले पांच महीनों से बालू व्यवसाय से जुड़े लोग बेरोजगारी का संकट झेल रहे है. लाखों मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गयी है. राज्य सरकार की घोषणाओं को हवा-हवाई बताते हुए जोरदार आंदोलन खड़ा करने की बात कही. मौके पर राजद नेता केदार प्रसाद यादव, मंजू सिंह, संजय राय, राजकिशोर राय, अजय राय, अंकित पासवान, बादल पासवान, अनूप गुप्ता, रामदयाल दास, विकास कुमार, मो. मुन्ना, मो. अरब आजाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version