बाइक की डिक्की से उड़ाये 2.75 लाख
उचक्कों ने नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर के समीप िदया घटना का अंजाम हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के समीप सोमवार की देर शाम उचक्कों ने एक बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर बैग सहित दो.75 लाख रुपये उड़ा लिये. यह घटना तब हुयी जब सदर थाना क्षेत्र के हरौली निवासी भोला […]
उचक्कों ने नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर के समीप िदया घटना का अंजाम
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के समीप सोमवार की देर शाम उचक्कों ने एक बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर बैग सहित दो.75 लाख रुपये उड़ा लिये. यह घटना तब हुयी जब सदर थाना क्षेत्र के हरौली निवासी भोला साह जमीन केवाला नहीं होने के बाद रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहा था. अंजानपीर के समीप वह कुछ देर के लिये रुका और जब बाइक की डिक्की देखा तो उसमें रखे गये बैग सहित रुपये गायब थे. इस संबंध में उसने नगर थाने की पुलिस से शिकायत की है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को भोला साह एक जमीन के टुकड़े का केवाला कराने हाजीपुर निबंधन कार्यालय में आया था. निबंधन कार्यालय के कातिब सुबोध प्रसाद ने उसे एसबीआई के मुख्य शाखा में रुपये का चालान जमा कराने की बात कहते हुए बताया कि उसका एक सहयोगी बैंक गया हुआ है. बैंक में जाकर कर्मी से संपर्क कर चालान लेकर आइए. भोला बैंक चला गया लेकिन तब तक कातिब का सहयोगी बैंक का काम निबटाकर निबंधन कार्यालय लौट गया था,
जिसके कारण रुपये जमा नहीं हो सका. इसके बाद भोला रुपये लेकर निबंधन कार्यालय लौट आया. कातिब ने उसे अगले दिन समय पर निबंधन कार्यालय आने की जानकारी दी.वह कुछ देर निबंधन कार्यालय में रुका और फिर रुपये का बैग बाइक की डिक्की में रखकर घर के लिये निकल गया. अंजानपीर के समीप सड़क किनारे एक दुकान पर वह नाश्ता करने के लिये रुका. नाश्ता करने के बाद जब वह अपनी बाइक के पास पहुंचा तो पाया की बाइक की डिक्की टूटी हुई है और उसमें रखा बैग सहित 2.75 लाख रुपये गायब थे.