आपसी विवाद को लेकर घर में लूटपाट के बाद लगायी आग

महुआ : थाना क्षेत्र के विशुनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लूटपाट करने के बाद घर में आग लगा दी. इस घटना में दो बाइक समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 3:26 AM

महुआ : थाना क्षेत्र के विशुनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लूटपाट करने के बाद घर में आग लगा दी. इस घटना में दो बाइक समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. जानकारी के अनुसार पंचायत के पहाड़पुर टोला गांव निवासी रामनरेश मिश्रा तथा अवधेश मिश्रा के बीच आपसी विवाद किसी बात को लेकर चल रहा था. इसी दौरान अवधेश मिश्रा तथा उसके समर्थकों ने रविवार की देर रात रामनरेश मिश्रा के घर में घूस लूटपाट करने के बाद आग लगा दी. इस घटना में घर में रखे दो बाइक, एक साइकिल एवं अन्य समान भी जल गये.

इस घटना में तकरीबन डेढ़ लाख की क्षति बतायी गयी है.

बदमाशों ने मिश्रा के घर पर उस वक्त धावा बोला, जब कोई नहीं था. आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने काबू पाया. इस संबंध में पीड़ित रामनरेश मिश्रा ने एक लिखित आवेदन थाना में देकर अवधेश मिश्रा समेत तीन लोगों को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि घर में लूटपाट एवं अगलगी की घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version