रिंग बांध निर्माण के लिए आंदोलन करेंगे दियारावासी : रामानुज प्रसाद

बोले विधायक , सरकार सोनपुर के लोगों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है सोनपुर : सोनपुर के सबलपुर दियारा में रिंग बांध को लेकर राष्ट्रीय विकास समिति के तत्वावधान में आमसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 4:37 AM

बोले विधायक , सरकार सोनपुर के लोगों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है

सोनपुर : सोनपुर के सबलपुर दियारा में रिंग बांध को लेकर राष्ट्रीय विकास समिति के तत्वावधान में आमसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार शासन प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट कराने का काम किया. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं करना यह दर्शाता है कि सरकार सोनपुर के लोगों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है. विधानसभा में भी सोनपुर के दियारा क्षेत्र को कटाव से बचाने के लिए रिंग बांध बनाने की मांग कर चुका हूं.
साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी उपस्थित लोगों को दिया. अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो बाध्य होकर धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ अन्य तरीके भी अपनाये जायेंगे. आमसभा को विंदु भूषण कुमार, पूर्व प्रमुख जुनरबी राय, त्रिभुवन राय, आरएन राय, मनोज कुमार राय, अधिवक्ता रमेश रंजन, शंभू शरण यादव, लाल बाबू पटेल, समिति के संयोजक अमोद गोप आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता श्यामा प्रसाद ने की.
कुख्यात गेहंूमन गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, गांव में मातम

Next Article

Exit mobile version