जंगली सूअर के हमले से दो जख्मी
हाजीपुर : सारण जिला के दिघवारा थाना क्षेत्र के मलकाचक गांव में मंगलवार को जंगली सूअर के हमले से दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने दोनों महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में रेशमी कुंवर (65) जो श्रीरतन राम की पत्नी है, नैना देवी (55) जो […]
हाजीपुर : सारण जिला के दिघवारा थाना क्षेत्र के मलकाचक गांव में मंगलवार को जंगली सूअर के हमले से दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने दोनों महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में रेशमी कुंवर (65) जो श्रीरतन राम की पत्नी है, नैना देवी (55) जो चंदेश्वर साह की पत्नी है. दोनों महिला अपने घरेलू कार्य से घर के समीप थी इसी बीच अचानक जंगली सूअर ने हमला बोल दिया जिससे दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
परिजनों ने बताया कि मलखाचक गांव समेत आस पास के गांवों में जंगली सूअर का आतंक से लोग परेशान है लोगों में दहशत का माहौल है. शाम होते गांव के बच्चे और महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. देर शाम होते ही ग्रामीण दिन में ही अपने घरेलू कार्य कर निश्चित हो जाते है और बच्चें को घर में ही रहने को कहा जाता है ताकि जंगली सुअर के चपेट में न आ जाये. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पूर्व भी गांव और आस पास के गावों में जंगली सूअर के हमले से कई घायल हो चुके है.