पोल में बांध कर युवक को पीटा

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के विहजादी में एक व्यक्ति को पोल में बांधकर कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ से छुरा कर हिरासत में लेकर सहदेई बुजुर्ग पीएचसी में इलाज कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 3:40 AM

देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के विहजादी में एक व्यक्ति को पोल में बांधकर कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ से छुरा कर हिरासत में लेकर सहदेई बुजुर्ग पीएचसी में इलाज कराया. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि भीड़ से छुड़ाए गये ये व्यक्ति विहजादी निवासी सूरत महतो का 33 वर्षीय पुत्र दसई महतो है.

जिस पर बुज्जी महतो के हत्या करने के मामले में संलिप्त होने के संदेह में बुज्जी महतो के परिजनों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. ज्ञात हो कि 16 अक्तूबर को बुज्जी महतो की हत्या चाकू गोद-गोद कर दी गयी थी. बुज्जी महतो के हत्या को लेकर उनके पुत्र सुनील महतो ने जीवस महतो पर संयंत्र रच कर अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर जमीनी विवाद को लेकर हत्या करवा देने का आरोप में थाना कांड संख्या-243/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें आरोपित जीवस महतो को ओपी पुलिस ने 17 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Next Article

Exit mobile version