चाकू घोंपकर हत्या मामले में पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
लालगंज : बुधवार की रात लालगंज नगर क्षेत्र में पोझिया मिल्की गांव में चाकू घोंपकर महिला हत्या मामले में मृतका प्रमीला देवी के पिता रामनरेश महतो के बयान पर लालागंज थाना में चार लोगों के विरुद्ध शुक्रवार की शाम नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस को दिये अपने बयान में मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया कोठी […]
लालगंज : बुधवार की रात लालगंज नगर क्षेत्र में पोझिया मिल्की गांव में चाकू घोंपकर महिला हत्या मामले में मृतका प्रमीला देवी के पिता रामनरेश महतो के बयान पर लालागंज थाना में चार लोगों के विरुद्ध शुक्रवार की शाम नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस को दिये अपने बयान में मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया कोठी थाना के सरैया बाजार गांव निवासी 70 वर्षीय राम नरेश प्रसाद ने अपने दामाद नरेश महतो के चार भाइयों नारायण महतो, महेश महतो,
विनोद महतो एवं प्रमोद महतो को हत्या का आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि मैंने अपनी बेटी मृतका प्रमीला देवी की शादी 25 वर्ष पूर्व पोझिया गांव के सीता महतो के बेटे नरेश महतो से की थी. शादी के कुछ वर्ष बाद उनके दामाद नरेश महतो अपना अलग जमीन खरीद कर मकान बना लिया था, तथा उसी घर में सपरिवार रहता था. पुस्तैनी जमीन व मकान को लेकर उनके बेटी दामाद द्वारा अपना हिस्सा खोजा जाता था तो दामाद के चारों भाइयों नारायण महतो, महेश महतो, विनोद महतो, प्रमोद महतो द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती थी. उनका कहना है कि बुधवार की रात तकरीबन 12 बजे उनकी बेटी प्रमिला देवी अपने कमरे में