15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

384 कार्टन विदेशी शराब बरामद

कार्रवाई. बरामद शराब की कीमत 50 लाख बतायी जा रही है, ट्रकचालक गिरफ्तार सराय/भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सराय थाना क्षेत्र के रानीपोखर के समीप सराय पुलिस ने एक ट्रक पर आलू से भरे पैकेटों के बीच छीपाकर रखी गयी 384 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है. इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष ने बताया […]

कार्रवाई. बरामद शराब की कीमत 50 लाख बतायी जा रही है, ट्रकचालक गिरफ्तार

सराय/भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सराय थाना क्षेत्र के रानीपोखर के समीप सराय पुलिस ने एक ट्रक पर आलू से भरे पैकेटों के बीच छीपाकर रखी गयी 384 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है. इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान रानीपोखर के समीप एक पेट्रोल पंप के पास एक बारह चक्के वाले ट्रक को खड़ा पाया गया, जिसका नंबर PB 1ZY-0496 था. ट्रक का चालक पुलिस गश्ती वाले वाहन को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया. जब ट्रक पर लदे समानों की जांच-पड़ताल की गयी तो आगे से 384 कार्टून शराब लदी थी. पीछे से आलू के पैकेटों के बाद शराब के कार्टून को छुपाया गया था.
बरामद शराब में 180 एमएल की बोतल का 197 कार्टून, 375 एमएल का 90 कार्टून, तथा 750 एमएल का 97 कार्टून है. बरामद शराब राजस्थान निर्मित व रॉयल स्टैग ब्रांड की है. बरामद शराब पर सेल फॉर पंजाब लिखा है. मौके से ही ट्रक चालक व पंजाब के आनन्दपुर थाने के सूर्यवाल गांव निवासी उमर सिंह का पुत्र हरजेंद्र सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया. जबकि खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार चालक के पास से तीन मोबाइल, दस हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार चालक ने बताया कि अस्सी हजार रुपये में उत्तर प्रदेश के बरेली से सिल्लीगोरी के लिए किराया तय कर चले थे. संबंधित धंधेबाज द्वारा मुजफ्फरपुर पहुंचने पर मोबाइल से फोन कर हाजीपुर आने को कहा गया था. वहां पहुंचने पर महुआ रोड में आने को कहा गया. जहां पहुंचते ही सराय पुलिस के गश्ती दल ने अपने कब्जे में कर लिया.
बोले पुलिस अधिकारी
शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान रानीपोखर के समीप एक पेट्रोल पंप के पास एक बारह चक्के वाले ट्रक, जिसका नंबर PB 1ZY-0496 था,उसे खड़ा पाया, उसका चालक पुलिस गाड़ी देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया . जब ट्रक पर लदे समान की जांच-पड़ताल की गयी तो आगे से 384 कार्टून विदेशी शराब लदी थी.
रमण कुमार, थानाध्यक्ष, सराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें