मौसम का बदला मिजाज, तेज पछुआ हवा से बढ़ी ठंड

गोरौल : तेज पछुआ हवा चलने से बढ़ी ठंड, अधिकतम तापमान में दो दिनों से लगातार हो रही है. गिरावट पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है.अधिकतम तापमान में प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रहा है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने की संभावना बनी है . न्यूनतम पारा 11 डिग्री दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 5:53 AM
गोरौल : तेज पछुआ हवा चलने से बढ़ी ठंड, अधिकतम तापमान में दो दिनों से लगातार हो रही है. गिरावट पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है.अधिकतम तापमान में प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रहा है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने की संभावना बनी है .
न्यूनतम पारा 11 डिग्री दर्ज किया गया व अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया. शाम से तेज पछुआ हवा चलने के कारण कनकनी बढ़ गयी है. देर शाम से ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. अचानक ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग दिनभर लोग गर्म कपड़े पहन कर ही अपने-अपने घरों से बाहर निकल रहे है.
ठंड के कारण जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है.रविवार की सुबह ठंड अधिक रहने के कारण बच्चे घर से बाहर नहीं निकल सकें.महिलाओं ने बताया कि अगर ठंड और बढ़ता है तो सोमवार से बच्चों को स्कूल भेजने में सावधानी बरतनी पड़ेगी. ऐसी परिस्थिति में स्कूल का समय बदलने की जरूरत है. लगभग एक सप्ताह पहले धूप से लोग बच रहे थे, लेकिन मौसम का मिजाज बदलते ही लोग धूप का आनंद लेना शुरू कर दिया है.
बाजार पर भी दिखा असर
अचानक ठंड बढ़ने के कारण बाजार पर भी इसका असर देखने को मिला. क्षेत्र के कटरमाला चौक गोरौल चौक कर्पूरी चौक बेलबर घाट सहित अन्य चौक चौराहे पर रविवार को शाम सात बजे से ही बाजार की अधिकांश दुकानें बंद होने लगी. जिससे अधिकांश क्षेत्रों में सन्नाटा पसर गया.ठंड के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं चिकित्सक
अचानक ठंड का प्रकोप बढ़ा है. इस मौसम में सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. खासकर हॉर्ट, सुगर के मरीजों को बचने की जरूरत है. वहीं इस मौसम में दमा के मरीजों को भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है.लोग घरों से बाहर निकलने के पहले गर्म वस्त्र पहन कर ही बाहर निकले.
डॉ. सत्य नारायण पासवान,चिकित्सक

Next Article

Exit mobile version