बिहार बंद के लिए राजद ने कसी कमर

विरोध. बालू नीति के खिलाफ जनसंपर्क कर एकजुट करने का प्रयास महनार : बालू ,गिट्टी को लेकर बिहार सरकार के नयी नीति के खिलाफ 21 दिसंबर को राजद पार्टी सुप्रीमो के आह्वान पर बिहार बंद कार्यक्रम की सफलता को लेकर युवा राजद के प्रदेश महासचिव संजय कुमार राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महनार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 1:06 AM

विरोध. बालू नीति के खिलाफ जनसंपर्क कर एकजुट करने का प्रयास

महनार : बालू ,गिट्टी को लेकर बिहार सरकार के नयी नीति के खिलाफ 21 दिसंबर को राजद पार्टी सुप्रीमो के आह्वान पर बिहार बंद कार्यक्रम की सफलता को लेकर युवा राजद के प्रदेश
महासचिव संजय कुमार राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महनार विधान सभा क्षेत्र के सर्मस्तपुर, महिन्दवारा, बासुदेवपुर, महनार नगर के विभिन्न वार्डों आदि का
दौरा किया.
इस दौरान संजय राय ने लोगों से कहा कि बिहार सरकार की गलत नीति के कारण हमारे गरीब मजदूर भाई कई माह से भूखमरी का शिकार हो गये हैं. उनके आगे दैनिक मजदूरी पर बालू, गिट्टी को लेकर उपजी समस्या ने इस तरह ग्रहण बनकर सवार है कि उन्हें बेरोजगारी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. जिसके बदौलत जनप्रतिनिधि कुर्सी पर काबिज है. आज वह भूख से परेशान है. उनकी सुधि लेने की सरकार को फुर्सत नहीं है. इस अवसर पर संजय के साथ पूर्व प्रदेश महासचिव जवाहर साह, नगर अध्यक्ष रमेश कुमार राय, मो. इकबाल, रामबाबू सहनी आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version