बिजली विभाग के जेई, एसडीओ व ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज

युवक की मौत के बाद परिजनों ने कराया मुकदमा राजापाकर : राजापाकर दक्षिणी पंचायत के बंधारा ग्राम में बीते सोमवार को दोपहर में हुए करेंट लगने से मजदूर की मौत मामले में उसके साले जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को राजापाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें बताया गया है कि मृतक वासुदेव राम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 1:09 AM

युवक की मौत के बाद परिजनों ने कराया मुकदमा

राजापाकर : राजापाकर दक्षिणी पंचायत के बंधारा ग्राम में बीते सोमवार को दोपहर में हुए करेंट लगने से मजदूर की मौत मामले में उसके साले जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को राजापाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें बताया गया है कि मृतक वासुदेव राम का पुत्र सरजीत राम जिला पूर्वी चंपारण चकिया थाना निवासी राजापाकर बंधारा ग्राम में बिजली मजदूर का कार्य करता था तथा कार्य के दौरान पोल में विद्युत प्रवाहित होने से उसकी मौत हो गयी.
आवेदन में आगे कहा गया है कि बिजली विभाग की लापरवाही एवं बिजली विभाग के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, ठेकेदार अरविंद कुमार, मजदूर मेठ राजू कुमार, क्रेन चालक के द्वारा आपसी समन्वय स्थापित नहीं करते हुए एवं उपेक्षा पूर्वक कार्य करने से एवं कार्य के समय में करेंट प्रवाहित हो जाने से मेरे साला के करेंट लगने से मृत्यु हो गयी. आवेदन के अंत में अनुरोध किया गया है कि बिजली विभाग के जेई, एसडीओ, ठेकेदार, मजदूर मेठ एवं इसमें शामिल अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की जाये. ज्ञात हो कि मृतक सरजीत कुमार के माता-पिता नहीं है. इसलिए उनके साला ने आकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version