profilePicture

स्कूल भवन निर्माण को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन लोग घायल

विद्यालय शिक्षा सचिव के परिजनों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीटप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 3:26 AM

विद्यालय शिक्षा सचिव के परिजनों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट

गोरौल : प्रखंड क्षेत्र के गोरौल बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय के बन रहे स्कूल का भवन में निर्माण कार्य को ले विद्यालय शिक्षा सचिव के परिजनों और स्थानीय लोगों में रविवार को जम कर मारपीट हुई. जिसमें आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति में नारायणपुर बेदौलिया गांव के सुजीत कुमार, सोने लाल राय, धाने गोरौल गांव का सुखदेव राय, नागेश्वर राय, श्याम सुंदर राय, जुदागी राय बताये गये हैं. घायलों को लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
जहां से गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने सबों को सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर कर दिया. घटनास्थल पर लोगों और घायल नागेश्वर राय ने बताया कि बीती शाम कन्या मध्य विद्यालय का निर्माणधीन भवन की छत ढलाई हुई थी. जिसमें स्कूल के बगल में अपने एस्बेस्टॉस पर नागेश्वर राय ने शिक्षा समिति के सचिव के मजदूर को सीढ़ी लगाने से मना किया,
तो सचिव के परिजन नागेश्वर राय को जबरन बंधक बना अपने घर ले गए. जिसके बाद नागेश्वर राय के परिजन बंधक बने को छुड़ाने सचिव के घर पहुंचे, तब दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो गयी. वहीं सचिव के परिजन ने घर पर चढ़कर मारपीट का आरोप नागेश्वर राय के परिजन पर लगाया है. घटना की सूचना पर गोरौल पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
सभी जख्मों का इलाज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version