80 लाख का पंचायत सरकार भवन शो पीस

अनदेखी. तीन वर्ष पहले मानपुर में हुआ था भवन का निर्माण ग्रामीणों ने मुखिया पर लगाया भवन में कार्य नहीं होने देने का आरोप लालगंज : प्रखंड क्षेत्र लालगंज के खरौना पंचायत के मानपुर गांव में तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार पंचायत सरकार भवन प्रशासनिक एवं स्थानीय मुखिया की लापरवाही पूर्ण रवैये के कारण अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 6:15 AM

अनदेखी. तीन वर्ष पहले मानपुर में हुआ था भवन का निर्माण

ग्रामीणों ने मुखिया पर लगाया भवन में कार्य नहीं होने देने का आरोप
लालगंज : प्रखंड क्षेत्र लालगंज के खरौना पंचायत के मानपुर गांव में तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार पंचायत सरकार भवन प्रशासनिक एवं स्थानीय मुखिया की लापरवाही पूर्ण रवैये के कारण अब तक चालू नहीं हो सका है. भवन अब तक शोभा की वस्तु बनकर पंचायत वासियों की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है. जिस कारण सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे पंचायत वासियों को नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के एक मात्र पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य तीन वर्ष पूर्व मानपुर पोखर पर योजना मद 9825001/2013-14 के तहत कराया गया था.
भवन का निर्माण कार्य 80 लाख 41 हजार 472 रुपये की लागत से एपी कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड, हाजीपुर द्वारा पूर्ण कर लिया गया था. जिसे छह माह पूर्व जिलाधिकारी रचना पाटील के आदेश पर स्थानीय पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान को हस्तगत कर दिया गया था. पंचायत सरकार भवन के लिए फर्नीचर क्रय करने को लेकर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास को पांच लाख रुपये निर्गत कराएं जा चुके हैं.
भवन में कार्यालय संबंधी कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी : पंचायत कार्यालय के कार्यों के अलावा पंचायत सचिव, मनरेगा, कृषि, ग्राम कचरी कार्यालय, राजस्व कर्मचारी कार्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित अन्य से संबंधित कार्यों से भी लोगों को वंचित होना पड़ रही है. लोगों का आरोप है कि मुखिया टुनटुन पासवान दूसरे पंचायत लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के निवासी हैं,
वे कार्यालय अपने घर पर ही संचालित करते हैं. मुखिया के द्वारा बरती जा रही उक्त लापरवाही सरकारी आदेशों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन के साथ साथ जनहित के विरुद्ध लिया गया गलत निर्णय है. भवन का रंग भी उड़ने लगा है. भवन की कई खिड़कियों के शीशे लोगों ने तोड़ डाले हैं. वहीं भवन के पीछे के ग्रिल गेट में ताला भी नहीं लगाया गया है. साथ ही उक्त पंचायत सरकार भवन मानपुर पोखर के समीप सरकारी जमीन पर बनाया गया है. जिसका पूर्व में ग्रामीण अपने मवेशियों को बांधने एवं अन्य कार्यों में इस्तेमाल करते थे.
हालांकि उन्हें मना करने व रोकने वाला भी कोई नहीं है.
क्या कहते हैं बीडीओ
पंचायत सरकार भवन पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान को छह माह पूर्व हस्तगत कराया जा चुका है. मेरे खाते में फर्नीचर का पांच लाख रुपये पड़ा है. जिसकी खरीद के लिए हमने कोटेशन भी मांगा रखा है. परन्तु पंचायत सचिव द्वारा उक्त भवन को असुरक्षित बता कर फर्नीचर लेने से मना किया जा रहा है.
श्रीनिवास,प्रखंड विकास पदाधिकारी लालगंज
क्या कहते हैं अधिकारी
पंचायत सरकार भवन गलत जगह पर बन गया है. वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. जहां सुरक्षित तरीके से कार्यालय संबंधी कार्यों का निष्पादन संभव नहीं है.
टुनटुन पासवान,मुखिया स्थानीय पंचायत
भवन में अभी तक फर्नीचर, बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं की गयी है. उक्त भवन सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है. जिस कारण अब तक कार्य शुरू नहीं किया गया है.
योगेंद्र पासवान,पंचायत सचिव खरौना पंचायत

Next Article

Exit mobile version