बिहार टॉपर घोटाला : जानिए क्यों बच्चा राय के घर पर पहुंची ईडी की टीम
हाजीपुर : चर्चित टॉपर घोटाले को लेकर सुर्खियों में रहे विशुनराय कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय की पत्नी संगीता राय उर्फ संगीता सिन्हा के किरतपुर राजाराम गांव स्थित उसके आवास पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची. वहां संगीता राय के नहीं मिलने पर टीम ने नोटिस चस्पा कर उन्हें पूछताछ के लिए […]
हाजीपुर : चर्चित टॉपर घोटाले को लेकर सुर्खियों में रहे विशुनराय कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय की पत्नी संगीता राय उर्फ संगीता सिन्हा के किरतपुर राजाराम गांव स्थित उसके आवास पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची. वहां संगीता राय के नहीं मिलने पर टीम ने नोटिस चस्पा कर उन्हें पूछताछ के लिए चार जनवरी को तलब किया है.
मालूम हो कि पिछले वर्ष जून में टॉपर्स घोटाले के आरोप में प्राचार्य बच्चा राय को कॉलेज से ही गिरफ्तार किया गया था. मीडियाकर्मियों के समक्ष ही उसने आत्मसमर्पण भी किया था.
अभियुक्त वीआर कॉलेज, भगवानपुर के तत्कालीन प्राचार्य बच्चा राय उर्फ डॉ अमित कुमार की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी की टीम ने कॉलेज को सील कर दिया था. बच्चा राय पर इंटर के परीक्षार्थियों को रिश्वत लेकर टॉप कराने का आरोप लगा था.
शिक्षा विभाग की ओर से मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें रूबी राय, राहुल कुमार और सौरभ श्रेष्ठ के अलावा उसकी पुत्री शालिनी राय को भी अभियुक्त बनाया गया था. उक्त आरोप में अभी बच्चा राय जेल में बंद है. अब बच्चा राय की पत्नी को पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया है.
सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे ईडी क्षेत्रीय कार्यालय पटना से दो सदस्यीय टीम पहले भगवानपुर थाने पर पहुंची और थाने के पुलिस अधिकारियों के साथ किरतपुर राजाराम स्थित बच्चा राय के आवास पर पहुंची. जहां उनकी पत्नी के घर पर मौजूद नहीं रहने के कारण निदेशालय की टीम ने उनके घर पर ही नोटिस चस्पा कर दिया. नोटिस में उन्हें पूछताछ के लिए आगामी चार जनवरी 2018 को पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में उपस्थित होने की जानकारी अंकित की गयी है.