मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान

राजापाकर : जन जागरूकता पदयात्रा को ले प्रखंड मुख्यालय राजापाकर के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका दीप जलाकर कर उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी, बीडीओ राजीव कुमार रंजन, आइडीएफ के जिला समन्वयक राजन गौतम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम की समाप्ति उपरांत जन जागरूकता पदयात्रा निकाली गयी, जो राजापाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 12:46 AM

राजापाकर : जन जागरूकता पदयात्रा को ले प्रखंड मुख्यालय राजापाकर के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका दीप जलाकर कर उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी, बीडीओ राजीव कुमार रंजन, आइडीएफ के जिला समन्वयक राजन गौतम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम की समाप्ति उपरांत जन जागरूकता पदयात्रा निकाली गयी, जो राजापाकर उत्तरी पंचायत होते हुए भलुई पंचायत एवं बैकुंठपुर पंचायत को गयी. पद यात्रा में तीनों पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव पंचायत कर्मी सहित अनेक गण्यमान्य लोग शामिल हुए. पद यात्रा के दौरान आम जनता को स्वच्छता, शौचालय निर्माण, बाल विवाह निषेध, दहेजबंदी, शराबबंदी, सात निश्चय कार्यक्रम एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया.

जिले का यह प्रथम प्रखंड है, जहां जनता के विभिन्न समस्याओं एवं विकास को ले पद यात्रा निकाली गयी. जहां क्रमवार प्रत्येक पंचायत में यह पद यात्रा निकाली जायेगी. आम जनता की समस्याओं समाधान किया जायेगा. राज्य का एक मॉडल प्रखंड बनाने की योजना है. कार्यक्रम में सभी प्रखंड के पदाधिकारियों, प्रखंड कर्मियों, गण्यमान्य लोगों, शिक्षाविदों, आम जनता को सहयोग की अपील की गयी. मौके पर उपस्थित बीडीओ राजीव कुमार रंजन, प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी, समाजसेवी लक्ष्मण यादव, मुखिया कैलाश राय, आईडीएफ के राजन गौतम, रोशन कुमार, मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी, अनिल कुमार, अनमोल कुमार, नागेंद्र शाह, राजीव रंजन, राम कुमार सिंह सहित अनेक लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version