हाजीपुर : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी विभाग के एएनसी यूनिट कक्ष में 88 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी और दवाएं दी गयी. इस मौके पर ओपीडी विभाग के मुख्य द्वार एवं कक्ष को रंग-बिरंगी बैलून से सजाया गया. सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग स्थित एएनसी यूनिट में यह अभियान हर महीने के नौ तारीख को ,नौ तारीख को अवकाश होने की स्थित में अगले कार्य दिवस पर आयोजन किया जाता है.
अभियान में डॉ. मधु अर्चना, डॉ.सुमन केसरी, एएनएम निर्मला सिन्हा, एएनएम वीणा कुमारी,एएनएम पूजा रानी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली मुफ्त सुविधाओं में चिकित्सक द्वारा जांच, आवश्यक दवा, हीमोग्लोबिन, ब्लड शूगर, एचआईवी एवं सिफलिस, टीका, वीपी जांच, कार्ड, वजन समेत अन्य जांच की जाती है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली, कैल्शियम की गोली समेत अन्य दवाएं मुफ्त में दी गयी.
साथ ही जांच कराने पहुंचे प्रति गर्भवती महिलाओं को नाश्ता भी दिया गया.अभियान के दौरान बेबी कुमारी, रेखा देवी, जीत देवी, रानी देवी, सोनम देवी, चांदनी प्रविण समेत अन्य गर्भवती महिलाओं का जांच कि गयी और मुफ्त दवाएं दी गयी. सदर अस्पताल प्रबंधक मजहर अली के अनुसार अस्पताल के ओपीडी विभाग में यह अभियान प्रत्येक माह के नौ तारीख को लगाया जाता है. अभियान में जिले के विभिन्न प्रखंडों से दर्जनों गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी और उन्हें मुफ्त में दवा दी गयी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में कुल 88 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी और दवा दी गयी. उन्होंने बताया कि आने वाले माह के नौ तारीख को भी अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच की जायेगी.