मानव शृंखला में शामिल नहीं होंगी आंगनबाड़ी कर्मी
कहा, सेविकाओं व सहायिकाओं को किया जा रहा नजरअंदाज 21 जनवरी से पहले घोषित करें सरकारी कर्मचारी हाजीपुर : बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला इकाई की अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ देश में बेटियों को हर तरह से विकसित करने व प्रोत्साहित करने को […]
कहा, सेविकाओं व सहायिकाओं को किया जा रहा नजरअंदाज
21 जनवरी से पहले घोषित करें सरकारी कर्मचारी
हाजीपुर : बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला इकाई की अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ देश में बेटियों को हर तरह से विकसित करने व प्रोत्साहित करने को लेकर एक से एक अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर समाज की बहू स्वरूपा सेविकाओं व सहायिकाओं का विभिन्न तरीकों से शोषण भी किया जा रहा है. जिलाध्यक्षा सविता कुमारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर सेविकाओं व सहायिकाओं की पीड़ा से अवगत कराया है. साथ ही जिलाधिकारी रचना पाटील को बताया है कि आंगनबाड़ी कर्मी 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में शामिल नहीं होंगी. संघ की प्रदेश इकाई के आह्वान पर जिला इकाई की ओर से उक्त निर्णय लेकर जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया गया है.
सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में करेंगी सहयोग
आंगनबाड़ी कर्मियों ने संघ के आह्वान पर मानव शृंखला में शामिल नहीं होने की बात कही है, लेकिन साथ ही कर्मियों ने राज्य की ओर से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सहयोग करते रहने की बात कही है. संघ की ओर से कहा गया है कि आंगनबाड़ी कर्मियों की मांग से मुख्यमंत्री सहित अन्य को कई बार अवगत कराया गया. अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत कर्मियों ने कई बार आंदोलन भी किया. लेकिन फिर भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया. जब तक उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं कर दिया जाता, तब तक कर्मी आईसीडीएस की छह प्रमुख सेवाओं के अलावा अन्य कोई कार्य करने में असमर्थ होंगे.
क्या कहती हैं अधिकारी
मुझे आंगनबाड़ी कर्मियों की ओर से जिलाधिकारी को आवेदन देकर मानव शृंखला में नहीं शामिल होने संबंधी बात की कोई जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है. इसकी जानकारी हासिल कर आगे कोई भी कदम उठाया जायेगा.
साइदा खातून, डीपीओ, आईसीडीएस, वैशाली