अज्ञात वाहन की ठोकर से रेलकर्मी की मौत

हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र में एनएच-103 पर रविवार देर शाम रेलकर्मी की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक चंदन कुमार (30) सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल पंचायत निवासी रामाशंकर राय का पुत्र था. चंदन उजले रंग की बाइक से देसरी की ओर ड्यूटी के लिए जा रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 6:22 AM

हाजीपुर : औद्योगिक थाना क्षेत्र में एनएच-103 पर रविवार देर शाम रेलकर्मी की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक चंदन कुमार (30) सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल पंचायत निवासी रामाशंकर राय का पुत्र था. चंदन उजले रंग की बाइक से देसरी की ओर ड्यूटी के लिए जा रहा था.

इसी दौरान एनएच-103 पर औद्योगिक थाने से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही वह जमीन पर बाइक के साथ गिर पड़ा. युवक के हादसे का शिकार होने के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. देखते ही देखते सैकड़ों स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. भीड़ में शामिल लोगों में से ही किसी ने घटना की सूचना औद्योगिक थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार को दी. थानाध्यक्ष सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया.

वहीं, हादसे में युवक की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली, तो परिजनों के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण भी सदर अस्पताल पहुंच गये. हालांकि देर शाम होने के बाद परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए कुछ देर इंतजार करना पड़ा. बाद में प्रशासनिक आदेश के तहत सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन ने पोस्टमार्टम का आदेश दिया. इस दौरान पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजन काफी परेशान भी हुए.

Next Article

Exit mobile version