एआरवी वैक्सीन नहीं मिलने से मरीज परेशान

हाजीपुर : सदर अस्पताल में बीते 12 जनवरी से एआरवी वैक्सीन नहीं मिलने से दर्जनों मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिले के विभिन्न प्रखंडों से दर्जनों मरीज एआरवी वैक्सीन लेने के लिए सदर अस्पताल पहुंचते है और उन्हें वापस घर लौट कर जाना पड़ रहा है. जिले के विभिन्न गांव से कुत्ता, सियार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 5:19 AM

हाजीपुर : सदर अस्पताल में बीते 12 जनवरी से एआरवी वैक्सीन नहीं मिलने से दर्जनों मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिले के विभिन्न प्रखंडों से दर्जनों मरीज एआरवी वैक्सीन लेने के लिए सदर अस्पताल पहुंचते है और उन्हें वापस घर लौट कर जाना पड़ रहा है. जिले के विभिन्न गांव से कुत्ता, सियार, बिल्ली, जगंली सूअर समेत अन्य जंगली जानवर के काटने से घायल हो कर अस्पताल पहुंचते है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा एआरवी वैक्सीन लेने की सलाह दी जाती है.

मालूम हो कि जंगली जानवर के काटने से घायलों की संख्या अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों की होती है. जानकारी के अनुसार आये दिन सदर अस्पताल में एआरवी वैक्सीन समाप्त हो जाने से दूर-दराज से आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एआरवी वैक्सीन के लिए जिले के वैशाली, लालगंज, बिदुपुर, पातेपुर, महनार, राघोपुर, महुआ, जंदाहा, हाजीपुर, राजापाकर समेत अन्य प्रखंडों से दर्जनों पीड़ित मरीज सदर अस्पताल पहुंच रहे है और लौट कर वापस जा रहा है.वही अधिकांश मरीज बाहर से वैक्सीन खरीद रहा है.

अस्पताल में वैक्सीन समाप्त होने से बाहर से खरीदनी पड़ रही है दवा

Next Article

Exit mobile version