मौत के बाद गंगाजल मे ंपसरा सन्नाटा
हाजीपुर : सड़क हादसे में पति की मौत के बाद काजल खामोश हो चुकी है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वह किसी से अपनी पीड़ा बयान नहीं कर पा रही है. दो मासूम बच्चों के परवरिश की जिम्मेदारी भी उस पर और परिवार के अन्य सदस्यों पर आ चुकी है. काजल के अलावा मृतक […]
हाजीपुर : सड़क हादसे में पति की मौत के बाद काजल खामोश हो चुकी है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वह किसी से अपनी पीड़ा बयान नहीं कर पा रही है. दो मासूम बच्चों के परवरिश की जिम्मेदारी भी उस पर और परिवार के अन्य सदस्यों पर आ चुकी है. काजल के अलावा मृतक के पिता सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल पंचायत निवासी रामाशंकर राय का गम में डूबे हुए है. सांत्वना देने पहुंच रहे स्थानीय लोगों से वे सिर्फ यही कह रहें हैं कि उनकी तो दुनिया ही उजड़ गयी.
वर्ष 2007 में रेलवे की ओर से मुआवजे के तौर पर मिली थी नौकरी: चंदन जो वर्तमान में देसरी रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक पोर्टर के पद पर था. उसे वर्ष 2007 में रेलवे की ओर से मुआवजे के तौर पर युवक को नौकरी मिली थी. युवक की सड़क हादसे में रविवार की देर शाम मौत होने के बाद परिवार पर आर्थिक तंगी का साया भी मंडराने लगा है. मृतक की पत्नी स्नातक की है. दो मासूम बच्चे भी है. जिनके परवरिश की चिंता अब परिजनों को सता रही है.
जन प्रतिनिधि व समाजसेवी ने नौकरी देने की मांग की
गंगाजल पंचायत की मुखिया मीना देवी, देवेंद्र गोप, अजय राय और सतीशचन्द्र प्रसाद सहित अन्य ने रेलवे के बड़े अधिकारियों से गुहार लगायी है कि काजल को सरकारी नौकरी अतिशीघ्र दी जाये. ताकि वह अपने बच्चों एवं अन्य सदस्यों को आर्थिक संरक्षण दे सके. मालूम हो कि रविवार की देर शाम जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एनएच-103 पर पासवान चौक से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर चंदन सड़क हादसे का शिकार हुआ था और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी.