10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड में धूप खिली तो मिली राहत

हाजीपुर : हाल के कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को काफी परेशान किया. लेकिन ठंड से बेहाल लोगों पर सोमवार को सूर्य देव ने अपनी कृपा बरसायी. दिनभर लोगों ने धूप की गर्मी ली और पूर्व में मिले कड़ाके की ठंड के एहसास से छुटकारा पाया. हालांकि सुबह में सोमवार को भी […]

हाजीपुर : हाल के कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को काफी परेशान किया. लेकिन ठंड से बेहाल लोगों पर सोमवार को सूर्य देव ने अपनी कृपा बरसायी. दिनभर लोगों ने धूप की गर्मी ली और पूर्व में मिले कड़ाके की ठंड के एहसास से छुटकारा पाया. हालांकि सुबह में सोमवार को भी जगह-जगह घने कोहरे छाया रहा. घने कोहरे के कारण सुबह में विभिन्न सड़कों पर वाहन चालकों को सावधानी के साथ सफर करते देखा गया. जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों एवं नगर क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही सोमवार को धूप खिली, जगह-जगह बच्चों ने अपनी गतिविधियां शुरू कर दी. कही क्रिकेट खेल कर तो कही धूप में बैठक कर उसकी गर्मी का आनंद उठाया.

अस्थमा के रोगियों को मिली संजीवनी: चिकित्सकों के अनुसार कड़ाके की ठंड में सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. लेकिन विशेष रूप से अस्थमा के रोग से ग्रस्त लोगों को अनिवार्य रूप से ठंड से बचने की सलाह दी जाती है. सोमवार को धूप खिलने पर अस्थमा के रोगियों को शारीरिक परेशानियों से कुछ हद तक छुटकारा मिला. नगर के एक विशेषज्ञ चिकित्सक के अनुसार पारा गिरने पर अस्थमा के रोगियों की मुश्किलें काफी बढ़ जाती है.
उन्हें बेचैनी भी होने लगती है. धूप की गर्मी से उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता है.
शाम होते ही बढ़ी कनकनी :सोमवार को काफी देर तक धूप खिली रही. लोगों ने दिनभर धूप की गर्मी का आनंद भी उठाया. लेकिन शाम होते ही मौसम ने अपना मिजाज बदला और घने कोहरे के आतंक का साया फिर से मंडराने लगा. शाम को कनकनी इतनी तेज थी कि धूप की गर्मी का एहसास जाता रहा. लोगों ने बताया कि धूप खिलने पर उन्हें काफी राहत महसूस हुई, परंतु शाम को जब कनकनी फिर से सताने लगी तो वे घरों में दुबकने लगे. कुछ लोगों ने बताया कि शाम की कनकनी ने लोगों को अलाव की गर्मी लेने को विवश कर दिया.
तापमान का पूर्वानुमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
16 17 6
17 18 5
18 16 6
19 17 6
20 17 6
21 17 7
क्या कहते है अधिकारी
जिले के लोग अब तक पड़ी कड़ाके की सर्दी से परेशान रहे. इस दौरान लोगों को राहत पहुंचाएं जाने को लेकर प्रशासन की ओर से प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाया गया. सोमवार को धूप खिलने से लोगों को काफी राहत मिली होगी.
रवींद्र कुमार, सदर एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें