कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पद्मावत का प्रदर्शन जारी
नगर के दो व जंदाहा के एक सिनेमा घर में प्रदर्शन नाइट शो में प्रशासनिक मनाही के तहत नहीं की जा रही प्रदर्शित हाजीपुर : पद्मावती नाम से बनी फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए फिल्म के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद फिल्म का नाम […]
नगर के दो व जंदाहा के एक सिनेमा घर में प्रदर्शन
नाइट शो में प्रशासनिक मनाही के तहत नहीं की जा रही प्रदर्शित
हाजीपुर : पद्मावती नाम से बनी फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए फिल्म के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद फिल्म का नाम बदलकर प्रदर्शित किये जाने का आदेश जारी हुआ था. लोगों के आक्रोश और संभावित हंगामें को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार से फिल्म का प्रदर्शन नगर के सिनेमा घरों में जारी है.
नगर स्थित नेशनल सिनेमा हॉल और नगर के चर्चित मल्टी प्लेक्स सिने कृष्णा में फिल्म का प्रदर्शन दो दिनों से जारी है. नेशनल सिनेमा हॉल के प्रबंधक ने बताया कि फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन के दौरान विभिन्न संगठनों के विरोध व हंगामें को देखते हुए प्रशासन की ओर से काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये. दोनों दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिल्म का प्रदर्शन हुआ.
तीन शो में दिखायी जा रही फिल्म
जिले व नगर के तीन सिनेमा घरों में फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन जारी है. नगर के दो के अलावा जंदाहा स्थित एक सिनेमा घर में भी फिल्म प्रदर्शित की जा रही है. तीन शो में ही फिल्म प्रदर्शित की जाती है. नाइट शो में एहतियातन फिल्म का प्रदर्शन करने की प्रशासनिक मनाही है. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर के एक सिनेमा घर में फिल्म के प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से नाइट शो के दौरान फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिये गये है.
सिनेमा घरों पर पद्मावत फिल्म देखने को जुट रही दर्शकों की भीड़
नगर के नेशनल सिनेमा और सिने कृष्णा मल्टीप्लेक्स में फिल्म पद्मावत को देखने की उम्मीद में दर्शक पहुंच रहे है. सिने कृष्णा परिसर स्थित मॉल के पदाधिकारी ने बताया कि वहां भी फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन दो दिनों से जारी है. यह भी बताया कि संभावित हंगामें को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये है.
क्या कहते हैं एसपी
नगर के दो सिने स्थलों व जिले के जंदाहा स्थित एक सिनेमा घर परिसर में फिल्म का प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये है. संबंधित सिनेमा घरों पर सुरक्षा की दृष्टि से वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. आमजनों से अपील है कि दर्शक किसी अफवाह पर ध्यान न दें, फिल्म देखने के बाद ही उसकी समीक्षा करें.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली