बिदुपुर : प्रखंड क्षेत्र में संत रविदास की जयंती जगह-जगह धूमधाम से मनायी गयी. वहीं उनके समर्थकों ने जगह-जगह बैंड बाजा के साथ जुलूस भी निकाला. बिदुपुर बाजार, खपुरा, खानपुर पकड़ी, खिलवत, मथुरा, मंसूरपुर, चकौसन, चकसिकन्दर, दाउदनगर, विहवारपुर, पानापुर सहित अन्य जगहों पर धूमधाम के साथ जयंती मनायी गयी.
संत रविदास की जयकारे लगाते हुए भक्तगणों ने जुलूस निकाला.
वैशाली संवाददाता के अनुसार. संत शिरोमणि रविदास जी ने न केवल समाज में सबको सम्मान से जीने का उपदेश दिया, बल्कि समाज में सबके लिए बराबरी की बात कही. ये बातें राजद सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं भगवानपुररत्ति के पैक्स अध्यक्ष सचिंद्र राय ने भगवानपुररत्ति में आयोजित संत रविदास जयंती के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा. वहीं वैशाली के पावर ग्रिड के समीप पूर्व उप प्रमुख रामनाथ राम के नेतृत्व में भी काफी धूमधाम से रविदास जयंती मनायी गयी.
गोरौल संवाददाता के अनुसार. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पोझा, मधुरापुर, पिरापुर आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को रविदास के जीवन के बारे में बताया तथा उस पर चलने के बात कही. इस अवसर पर रवि शंकर पंडित परमानंद सिंह, कमलेश कुमार, बीरबल कुमार, मो. हासमी, कौसर परवेज खान आदि उपस्थित थे.
देसरी संवाददाता के अनुसार. संत शिरोमणि रविदास की जयंती प्रखंड क्षेत्र काफी धूमधाम से मनायी गयी. सहदेई बुजुर्ग के वार्ड नंबर दस में पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र राय व राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन राय ने संयुक्त रूप से शोभायात्रा कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान कहा कि लोगों को बिना भेदभाव आपस में प्रेम करने की उन्होंने शिक्षा दी थी. आज युवाओं को उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. वहीं मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत क्षेत्र के मजरोही, पहाड़पुर तोई, तोई मठ आदि जगहों पर रविदास जयंती मनायी गयी. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र राय, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर सिंह सभी जगहों पर उपस्थित होकर पूजा अर्चना की.
सराय संवाददाता के अनुसार. थाना क्षेत्र में भिन्न-भिन्न गांवों में रविदास जयंती मनायी गयी. महमदाबाद पंचायत के मरिचाराम गांव में रविदास जयंती के समारोह का उद्घाटन पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम के द्वारा किया गया.
आयोजक कमेटी के सक्रिय सदस्य जगरूप राम, सचिव वशंत राम, संजय राम आदि के देखरेख में बैंड-बाजा, हाथी-घोड़ा के साथ जुलूस निकाला गया.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वार्डों के महादलित, दलित टोलों में संत रविदास जयंती बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया. उनकी भव्य मूर्ति स्थापित की गई एवं रात्रि बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर राजेश राम, सुरेंद्र राम, भगवान राम, मनोज राम, रामेश्वर राम, राजूराम, अखिलेश कुमार, रोशन कुमार, अशोक कुमार, सुबोध राम, राम ईश्वर राम, सुरेंद्र राम सहित अनेक लोग शामिल थे. वहीं पूर्व कला संस्कृति मंत्री एवं स्थानीय विधायक शिवचंद्र राम प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न महादलित टोला गौसपुर बरियारपुर, बैकुंठपुर, राजापाकर में संत रविदास जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए.