हादसे में मेडिकल ऑफिसर समेत दो की मौत

दुर्घटना. जीबी नगर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 73 पर मधोपुर गांव के समीप हुई घटना कार्ड बांट कर लौट रहे थे युवक तरवारा : जीबीनगर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-73 पर गुरुवार की देर शाम बाइक व स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. टक्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 5:09 AM

दुर्घटना. जीबी नगर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 73 पर मधोपुर गांव के समीप हुई घटना

कार्ड बांट कर लौट रहे
थे युवक
तरवारा : जीबीनगर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-73 पर गुरुवार की देर शाम बाइक व स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. यहीं नहीं बाइक सवार एक युवक का शव सड़क के किनारे तो दूसरा नजदीक स्थित विद्यालय की छत पर मिला.
वहीं स्कॉर्पियों में सवार मरीज सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ मौजूद थी.
बताया जाता है कि शहर के मालवीय नगर निवासी वीरेंद्र उपाध्याय उर्फ वैद्यजी के पुत्र किशलय उपाध्याय मधुबनी में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. वह अपने पड़ोसी शहर के वीएमएचई के क्लर्क रंजना रस्तोगी के पति पंकज रस्तोगी के साथ मशरक अपने बेटे के पहले जन्मदिन का कार्ड बांटने के लिए गये थे. कार्ड बांट कर वह लोग देर शाम घर लौट रहे थे. रास्ते में माधोपुर राजकीय मध्य विद्यालय के समीप कैंसर मरीज को लेकर पटना जा रही तेज स्कॉर्पियो से उनकी बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं बाइक सवार दोनों लोग दूर फेंका गये.
एक का शव सड़क के किनारे तो दूसरे का शव सड़क के किनारे मौजूद माधोपुर राजकीय मध्य विद्यालय स्कूल पर मिला. दोनों वाहनों की टक्कर के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गये. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची जीबीनगर थाने की पुलिस ने स्काॅर्पियो में मौजूद घायलों को इलाज के लिए पटना भिजवाया. वहीं दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इधर सदर अस्पताल में मृतकों का शव पहुंचने के बाद परिजनों की चीत्कार से पूरा वातावरण शोकाकुल हो गया.

Next Article

Exit mobile version