पीपा पुल पर रात में भी चलेंगे वाहन
निर्णय. रोशनी की व्यवस्था के लिए लगाये गये हैं चार जेनेरेटर और 88 स्ट्रीट लाईटें गांधी सेतु के समानांतर आवागमन की व्यवस्था सुरक्षा के लिये चिह्नित चार स्थानों पर तैनात किये गये हैं 20 पुलिसकर्मी हाजीपुर से पटना जाने वाले छोटे वाहन रात में पीपापुल से होकर गुजरेंगे हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन […]
निर्णय. रोशनी की व्यवस्था के लिए लगाये गये हैं चार जेनेरेटर और 88 स्ट्रीट लाईटें
गांधी सेतु के समानांतर आवागमन की व्यवस्था
सुरक्षा के लिये चिह्नित चार स्थानों पर तैनात किये गये हैं 20 पुलिसकर्मी
हाजीपुर से पटना जाने वाले छोटे वाहन रात में पीपापुल से होकर गुजरेंगे
हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बना पीपापुल से छोटे वाहनों का अब रात में भी परिचालन होगा. वैशाली पुलिस प्रशासन ने यह नयी व्यवस्था शुक्रवार की शाम 7 बजे से शुरू की है. सेतु पर वन-वे-ट्रैफिक व्यवस्था के कारण लग रहे जाम को देखते हुए वैशाली और पटना जिला के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया. हालांकि पीपापुल से रात में छोटे वाहन और बाइक चालक सिर्फ हाजीपुर से पटना की ओर जा सकेंगे. वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए पीपापुल और एप्रोच सड़क पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी है.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए वैशाली पुलिस प्रशासन द्वारा चार स्थानों पर स्टैटिक पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पीपापुल और एप्रोच रोड पर गश्ती के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
प्रत्येक पाये पर लगायी गयी है चार स्ट्रीट लाईटें
पीपापुल पर रात में वाहनों के परिचालन को देखते हुए रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. सेतु के हरेक पाया के बीच चार स्ट्रीट लाईटें लगायी गयी है. पाया संख्या 28 से 44 के बीच चार-चार स्ट्रीट लाईटें लगायी गयी है, जबकि एप्रोच सड़क पर प्रत्येक पाया के बीच एक-एक स्ट्रीट लाईट लगायी गयी है. रोशनी की व्यवस्था के लिए फिलवक्त चार जेनेरेटर की व्यवस्था की गयी है. स्ट्रीट लाईट सेतु के फुटपाथ की रेलिंग पर बांधे गये हैं. नदी भाग में यानि पीपापुल क्षेत्र में कुल 64, जबकि पीपापुल एप्रोच रोड पर रोशनी के लिए 22 स्ट्रीट लाईटें लगायी गयी है.
चार प्वाइंटों पर स्टैटिक पुलिस बल की तैनाती
रात में वाहनों के परिचालन की नयी व्यवस्था शुरू होने के बाद जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से चार स्थानों पर स्टैटिक पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
वरीय पुलिस पदाधिकारी ने निरीक्षण के बाद सेतु के टॉल प्लाजा , पाया संख्या एक, पाया संख्या 28 और पीपापुल के उत्तरी छोर तेरसिया घाट पर स्टैटिक पुलिस बल को तैनात करने का आदेश दिया है. प्रत्येक प्वांट पर एक पुलिस पदाधिकारी और चार सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा गंगाब्रिज थाना की गश्ती जीप पीपापुल के एप्रोच मार्ग पर लगातार भ्रमणशील रहेंगी.
दो शिफ्टों में पीपापुल पर होती थी वाहनों की आवाजाही
गाय घाट से तेरसिया के बीच गंगा नदी पर बने पीपापुल से वाहनों की आवाजाही दो माह पहले शुरू की गयी थी. इस दौरान पीपापुल पर वाहनों की आवाजाही दो शिफ्टों में करायी जाती थी. सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे के बीच हाजीपुर की ओर से पटना जाने वाले वाहन ही पीपापुल से होकर जाते थे. दूसरे शिफ्ट में दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे के बीच वाहनों का परिचालन पीपापुल से कराया जाता था. इस दौरान पटना से हाजीपुर की ओर आने वाले वाहन ही पीपापुल से होकर आते थे. सुबह में पटना से आने वाले छोटे वाहन और शाम में हाजीपुर से पटना जाने वाले छोटे वाहन गांधी सेतु से ही होकर आते-जाते थे. जिसके कारण सुबह से शाम तक सेतु पर निजी वाहनों का दवाब बढ़ा रहता था. नतीजतन सेतु पर सुबह से शाम तक जाम लगने का सिलसिला लगा रहता था.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर गाय घाट से तेरसिया के बीच बने पीपापुल से होकर रात में भी वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया है. दिन में पूर्व की तरह सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक हाजीपुर की ओर से और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पटना की ओर से आने वाले छोटे वाहन पीपापुल से गुजरेंगे. शाम सात बजे के बाद सिर्फ हाजीपुर की ओर से ही जाने वाले वाहन पीपापुल होकर जायेंगे. पीपापुल पर रोशनी की व्यवस्था की गयी है. चार प्वांटों पर 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. थाने की जीप एप्रोच सड़क पर भ्रमणशील रहेंगी.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली