बैंकों में ठगी करने वाले गिरोह का सरगना हुआ गिरफ्तार

खुलासा. पुलिस की पूछताछ में महिला को बताया था रिश्तेदार बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा में एक महिला को बरगला रहा था सरगना भगवानपुर : बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा में पैसा झपट कर भागने वाले गिरोह के सरगना को ही भगवानपुर पुलिस ने बैंक एरिया में जांच के दौरान उसे धर दबोचा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:23 AM

खुलासा. पुलिस की पूछताछ में महिला को बताया था रिश्तेदार

बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा में एक महिला को बरगला रहा था सरगना
भगवानपुर : बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा में पैसा झपट कर भागने वाले गिरोह के सरगना को ही भगवानपुर पुलिस ने बैंक एरिया में जांच के दौरान उसे धर दबोचा.
जबकि उसके साथ रहे गैंग के अन्य सदस्य पुलिस के पहुंचते ही मौके से भागने में सफल रहे. घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष भगवानपुर अजय कुमार ने बताया कि बैंकों की शाखाओं की निगरानी के दौरान जब बैंक ऑफ इंडिया की उक्त शाखा के अंदर प्रवेश किया, तो एक महिला ग्राहक को एक युवक के द्वारा बरगलाया जा रहा था, पूछताछ के दौरान युवक ने उक्त महिला के संबंध में बताया कि वह उसकी रिश्ते में चाची लगती है. महिला से पूछताछ में उसने उक्त युवक को पहचानने से इन्कार कर दिया. पुलिस ने जैसे ही उक्त युवक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू किया,
तो उसके साथ गेट पर खड़े उसके अन्य साथी मौके से भाग निकले. गिरफ्तार युवक ने अपना नाम कुणाल पासवान बताया. उसने यह भी बताया कि वह कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के जुराबगंज गांव निवासी स्व. दीपक पासवान का पुत्र है. जबकि भागने वाले साथी का नाम एवं पता बताने के क्रम में उसने पुलिस को जानकारी दी कि उसी गांव के गोपाल यादव का पुत्र अब्बो कुमार है.
जो मौके से फरार हो गया था. भगवानपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार युवक ने थाने पर पूछताछ के दौरान पॉकेटमारी करने की बात को भी स्वीकार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से उसके जूते के अंदर छिपा कर रखे गयी बाइक की डिक्की तोड़ने वाली चाभी और एक चोरी की बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. जिसका नंबर बदल कर लिखा गया है. बाइक का नंबर बी आर 31 टी 4085 है.उसने यह भी स्वीकार किया कि वह जिस किसी जिले में घटना को अंजाम देने पहुंचता है, तो उसी जिले का नंबर प्लेट बाइक पर लगा लेता है. उसने इसके पूर्व भी थाना क्षेत्र के बैंकों के आसपास इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा में सुरक्षा का जायजा लेने के क्रम में जांच के दौरान उक्त युवक को पकड़ा गया है. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह और उसका मौके से फरार हाेने वाला साथी,दोनों कटिहार जिला के निवासी हैं. युवक से एक चोरी की बाइक और डिक्की तोड़ने वाली चाबी भी बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
अजय कुमार,प्रभारी थानाध्यक्ष,भगवानपुर

Next Article

Exit mobile version