ग्रामीणों ने बाइक लुटेरे को पीट-पीटकर मार डाला
देसरी : हाजीपुर-जंदाहा एनएच-103 पर बुधवार की रात करीब नौ बजे बाइक लूटने के बाद भाग रहे लुटेरों का पीछा कर रहे ग्रामीणों पर लुटेरों ने गोली चला दी. गोली लगने से गाजीपुर गांव निवासी कमलेश्वर पंडित का पुत्र विकास कुमार (16 वर्ष) घायल हो गया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने देसरी थाना क्षेत्र के रामपुर […]
देसरी : हाजीपुर-जंदाहा एनएच-103 पर बुधवार की रात करीब नौ बजे बाइक लूटने के बाद भाग रहे लुटेरों का पीछा कर रहे ग्रामीणों पर लुटेरों ने गोली चला दी. गोली लगने से गाजीपुर गांव निवासी कमलेश्वर पंडित का पुत्र विकास कुमार (16 वर्ष) घायल हो गया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने देसरी थाना क्षेत्र के रामपुर ब्रह्मदास के समीप एक लुटेरे को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला. लुटेरे की पहचान नहीं हो पायी है. घटना की सूचना मिलने पर देसरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की.
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात एनएच पर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक करने के बाद हथियार का भय दिखाकर महनार थाना क्षेत्र के डीह करनौती गांव निवासी सुमीत कुमार की बाइक लूट ली. सुमीत कुमार ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां जुट गये. इधर, लूटी गयी बाइक के बंद हो जाने पर लुटेरों ने उसे टोचन कर ले जाना चाहा लेकिन लोगों के जुटते देख लूटी गयी बाइक और अपनी बाइक छोड़कर अपराधी दूसरी बाइक पर सवार होकर भागने लगे. एक बाइक पर तीन अपराधी
ग्रामीणों ने बाइक…
सवार हो गये और जंदाहा की ओर भाग निकले. एक अपराधी पैदल भाग रहा था, जिसका ग्रामीणों ने पीछा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसने पहले गोली चलाकर दहशत कायम करना चाहा, लेकिन कुछ लोग पीछा करते रहे. पकड़े जाने के डर से उसने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. एक गोली पीछा कर रहे युवक विकास को लगी. इसके बावजूद जब ग्रामीणों ने पीछा करना नहीं छोड़ा तो अपराधी झाड़ी में जाकर छुप गया. ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. मौके से भाग निकले अपराधियों को पकड़ने के लिये जंदाहा और पातेपुर थाने की पुलिस एनएच पर वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
लुटेरे की फायरिंग में युवक घायल
घटना हाजीपुर-जंदाहा एनएच पर देसरी थाना क्षेत्र में रामपुर ब्रह्मदास के समीप हुई
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूटी थी बाइक