चेहराकलां : कटहरा ओपी पुलिस ने मथनामिलिक निवासी एक पुत्रवधू को प्रताड़ित करने वाले ससुर गिरफ्तार किया है.जानकारी के अनुसार कटहरा ओपी पुलिस को मथनामिलिक निवासी सुनील चौधरी की पत्नी रिंकी देवी ने ससुर नथुनी चौधरी सहित छह लोगों पर गाली-गलौज करने व जान से मारने की नियत से मारपीट करने की शिकायत की थी.
कटहरा ओपी प्रभारी राकेश रंजन के निर्देश सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव द्वारा शिकायतकर्ता के ससुर नथुनी चौधरी व देवर अनिल चौधरी के गिरफ्तार किये जाने की जानकारी मिली है. पीड़िता रिंकी देवी ने गिरफ्तार आरोपियों को रिश्वत लेकर थाना लाने के क्रम में रास्ते में ही रिहा करने की आरोप लगायी है.