वैशाली : बरात आने के पहले पहुंची पुलिस, शादी रोक कर मां-बाप से लिया शादी नहीं करने का लिखित घोषणापत्र

वैशाली : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के चकजमाल में ओपी अध्यक्ष ने पहुंच कर एक बाल विवाह होने से बचा लिया. सहदेई बुजुर्ग ओपी व प्रखंड कार्यालय के पीछे चकजमाल निवासी दरोगा राय अपनी सोलह वर्षीया नतिनी रूपा कुमारी का विवाह महुआ के फुलवरिया निवासी जितेंद्र कुमार के साथ तय किये थे. जहां से रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 10:42 AM

वैशाली : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के चकजमाल में ओपी अध्यक्ष ने पहुंच कर एक बाल विवाह होने से बचा लिया. सहदेई बुजुर्ग ओपी व प्रखंड कार्यालय के पीछे चकजमाल निवासी दरोगा राय अपनी सोलह वर्षीया नतिनी रूपा कुमारी का विवाह महुआ के फुलवरिया निवासी जितेंद्र कुमार के साथ तय किये थे. जहां से रविवार की रात बरात चकजमाल आने वाली थी. इससे पहले ही दोपहर में गुप्त सूचना मिलने पर अचानक ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार, चाइल्ड लाइन के टीम के साथ चकजमाल पहुंच कर लड़की के नाना दरोगा राय, पिता जलेश्वर राय, माता का काउंसेलिंग करते हुए बाल विवाह कानून अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कानूनन अपराध होना बताया. जिसपर रूपा कुमारी के माता-पिता ने अपने पुत्री की आयु 18 वर्ष पूरा होने के बाद विवाह करने की घोषणा पत्र अधिकारियों को सौंपा. इस दौरान राजद नेता सुरेश सुमन, अरुण कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

क्या कहते है पदाधिकारी

सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चकजमाल में 16 वर्षीया लड़की का विवाह किया जा रहा है. जिस पर प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचकर उसके माता-पिता को समझा-बूझाकर विवाह होने पर रोक लगाया.

Next Article

Exit mobile version