महाशिवरात्रि पर हुए कार्यक्रम
हाजीपुर : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर के कचहरी रोड तथा राजपूत नगर स्थित संस्थान के दोनों केंद्रों में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में जगह-जगह गुब्बारे उड़ाकर ईश्वर का संदेश दिया गया. संस्थान की मुख्य संचालिका ब्रह्मा कुमारी अंजली एवं उप संचालिका […]
हाजीपुर : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर के कचहरी रोड तथा राजपूत नगर स्थित संस्थान के दोनों केंद्रों में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में जगह-जगह गुब्बारे उड़ाकर ईश्वर का संदेश दिया गया. संस्थान की मुख्य संचालिका ब्रह्मा कुमारी अंजली एवं उप संचालिका ब्रह्मा कुमारी आरती के नेतृत्व में बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. नगर पर्षद की उप सभापति रमा निषाद ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
एडवोकेट सोनू कुमार, राजेश कुमार शुक्ला, गोविंद कांत वर्मा, डीएन राय, नगर पार्षद ज्योति कुमारी, मनोहर लाल साह, नगर पर्षद के पूर्व उप सभापति विजय कुमार, अखौरी चंद्रशेखर, वार्ड पार्षद मो. हनीफ, मो. मुस्लिम आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया. दूसरी ओर नगर स्थित गोशाला परिसर में गायत्री परिवार की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव का रूद्राभिषेक किया गया.
गायत्री परिवार के हरिनाथ गांधी ने रूद्राभिषेक कराते हुए भगवान शिव की महिमा बतायी. इस अवसर पर उषा चौधरी, संगीता चौधरी, शशिभूषण प्रसाद गुप्ता, प्रो. ब्रजकिशोर सिंह, सरिता शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.