शिव-पार्वती विवाह के गवाह बने हजारों लोग

उत्साह. बाबा भोलेनाथ के जयघोष से गूंज उठे मंदिर परिसर, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ हाजीपुर : महाशिवरात्रि के मौके पर निकली शिव की भव्य बारात की झांकी में शामिल बैंड बाजा, आकर्षक विभिन्न झांकियों को देखने के लिए नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गयी. एक हाथ से बाइक चलाकर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 1:02 AM

उत्साह. बाबा भोलेनाथ के जयघोष से गूंज उठे मंदिर परिसर, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

हाजीपुर : महाशिवरात्रि के मौके पर निकली शिव की भव्य बारात की झांकी में शामिल बैंड बाजा, आकर्षक विभिन्न झांकियों को देखने के लिए नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गयी.
एक हाथ से बाइक चलाकर, दर्शकों को दिखाया करतब : अक्षयवट राय स्टेडियम में नगर के एक हाथ के युवक ने एक हाथ से बाइक चलाकर करतब दिखाया. करतब के दौरान बाइक चालक ने तिरंगे का हेलमेट और पीठ पर तिरंगा बांध कर करतब दिखाया. करतब देखने वालों ने लोगों ने खूब तालियां बजायीं. युवक की कला को देखते हुए मंच पर मौजूद नगर महादेव बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर न्यास समिति द्वारा युवक को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया.
विधायक ने पत्रकार को किया सम्मानित : नगर बाबा पातालेश्वर नाथ शिव मंदिर न्यास समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रिंट मीडिया के पत्रकार और छायाकार को स्थानीय विधायक अवधेश सिंह ने पत्रकार संजीत कुमार, सुशील वर्मा, दामोदर राय, प्रिंस को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
हाजीपुर नगर के बाबा पातालेश्वर नाथ शिव मंदिर से अक्षयवट राय स्टेडियम मुख्य मार्गों के विभिन्न मकान की छतों पर सैकड़ों दर्शकों ने शिव की बरात की झांकियां को देखा. महाशिवरात्रि पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा को देखने के लिए राजेंद्र चौक पर लोगों की भीड़ देखी गयी. भीड़ से निकलने के लिए साइकिल सवार साइकिल को भीड़ से ऊपर उठाकर ले जाते देखा गया.
हाजीपुर : महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली गयी शिव की बरात में झांकियाें में सबसे आकर्षक झांकी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर दो बच्चों ने भाग लिया. अक्षयवट राय स्टेडियम में मंदिर न्यास समिति द्वारा झांकी में शामिल बच्चों को स्थानीय विधायक ने शील्ड, मेडल और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया. महाशिवरात्रि के मौके पर नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में भगवान शिव को बैलगाड़ी पर लेकर पहुंचे स्थानीय बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने मंच के पास बैलगाड़ी पर भगवान महादेव की आरती और पूजा-अर्चना की.
महाशिवरात्रि पर हुए कार्यक्रम

Next Article

Exit mobile version