सड़क हादसे में युवक की मौत, हंगामा
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के चइला चौक के समीप सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब सड़क दुर्घटना में मृतक युवक का शव रखकर आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दिया. मृतक नीरज पासवान पातेपुर थाना क्षेत्र के वेलाभुसाही गांव निवासी सुरेश पासवान का पुत्र था. […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के चइला चौक के समीप सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब सड़क दुर्घटना में मृतक युवक का शव रखकर आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दिया. मृतक नीरज पासवान पातेपुर थाना क्षेत्र के वेलाभुसाही गांव निवासी सुरेश पासवान का पुत्र था.
सदर थाना क्षेत्र के दिघी पूर्वी मोहल्ले में उसका ननिहाल है. घटना सोमवार को अहले सुबह महुआ-पातेपुर रोड में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से उस समय हुयी जब वह बाइक से परीक्षा देने के लिये पटना जा रहा था. सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद परिजन शव को लेकर चइला चौक के समीप पहुंच गये और टायर जला कर एनएच को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति की गंभीरता को देखते हुये सदर एसडीओ, मुख्यालय डीएसपी, हाजीपुर प्रखंड के सीओ दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार नीरज अपनी बाइक से परीक्षा देने के लिये पटना जा रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया.
उसके पर्स में लिखे मोबाइल नंबर से स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद लोगों ने वहां से गुजर रहे एक ऑटो से उसे इलाज के लिये हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी मिलते ही नीरज के ननिहाल से गणेश पासवान व अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंच गये. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ननिहाल पक्ष के लोग शव को लेकर चइला चौक के समीप पहुंच गये और एक ठेला पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. लोगों ने टायर जलाकर आगजनी की और एनएच पर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी.
एनएच जाम का असर शहर के अन्य मार्गो पर पड़ा
जाम स्थल के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम को देखते हुये कुछ वाहन चालक शहर के दूसरे रास्ते से निकलने लगे. जिसके कारण हाजीपुर-छपरा एनएच-19 पर भी जाम लग गयी. इस मार्ग पर अंजानपीर के समीप जाम गहरा गया. उधर हाजीपुर-जंदाहा एनएच-103 पर भी जाम लगना शुरू हो गया. इस रूट से आने वाले वाहनों के कारण पासवान चौक पर भयंकर जाम लग गयी. जिसके कारण हाजीपुर-पटना सेतु पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इसका असर महात्मा गांधी सेतु पर दिखा.
मृतक के पास से मिला परीक्षा का प्रवेश-पत्र
नीरज के पास से पुलिस ने एक प्रवेश पत्र बरामद किया है. प्रवेश पत्र नई दिल्ली के शहीद जीत सिंह मार्ग, 18 संस्थागत क्षेत्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय संगठन(मुख्यालय) से निर्गत किया गया है. यह प्रवेश पत्र अधिकारी वर्ग, पुस्तकालयाध्यक्ष और गैर शैक्षिक पदों की भर्ती के लिये संस्थान द्वारा जारी किया गया है. प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम नीरज पासवान और पिता का नाम सुरेश पासवान दर्ज है. पटना के अशोक राजपथ में खुदावक्श लाइब्रेरी के समीप टेक्नोपार्क में उसका परीक्षा केन्द्र था. लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिये नीरज को सोमवार को परीक्षा केन्द्र पर सुबह 7.30 बजे रिर्पोटिंग करनी थी. परीक्षा 8.30 बजे से थी.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
महुआ-पातेपुर रोड में सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया था. सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद परिजन शव को लेकर थाना क्षेत्र के चइला चौक के समीप रख दिया. टायर जलाकर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुये.
चितरंजन ठाकुर, थानाध्यक्ष, सदर थाना
मुआवजा मिलने के बाद लोग हुए शांत
एनएच जाम और वाहनों की आवाजाही ठप होने की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. थानाध्यक्ष ने जाम कर रहे लोगों को अपने स्तर से समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन मृतक के परिजन घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा में चार लाख रुपये की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद सदर एसडीओ रविन्द्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी रजनीकांत मिश्रा, हाजीपुर के सीओ जाम स्थल पर पहुंचे.
पदाधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कराने का सुझाव दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद ही सरकारी मुआवजा दिये जाने की जानकारी दी गयी. इसके बाद परिजन शव को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल आ गये. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. सीओ ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रूपये का चेक मुहैया कराया. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुये. इस दौरान लगभग चार घंटो तक इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप रहा.