बिहार : जैन मंदिर से अष्टधातु की पांच मूर्तियां गायब

दुस्साहस. मंदिर के मुख्य द्वार और अंदर का ताला तोड़कर दिया गया घटना को अंजाम सुबह में पूजा करने पहुंचे पुजारी ने घटना की दी जानकारी चोरी गयी सभी प्राचीन मूर्तियां जैन समुदाय के लोगों ने दिये थे दान में वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक स्थल वामन पोखर के उत्तरी छोर पर स्थित दिगंबर जैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 12:13 AM

दुस्साहस. मंदिर के मुख्य द्वार और अंदर का ताला तोड़कर दिया गया घटना को अंजाम

सुबह में पूजा करने पहुंचे पुजारी ने घटना की दी जानकारी
चोरी गयी सभी प्राचीन मूर्तियां जैन समुदाय के लोगों ने दिये थे दान में
वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक स्थल वामन पोखर के उत्तरी छोर पर स्थित दिगंबर जैन मंदिर का ताला तोड़ कर अष्टधातु की पांच मूर्तियां समेत कई कीमती सामान चुरा लिये गये. चोरी गयीं अष्टधातु की प्राचीन व बहुमूल्य मूर्तियों अद्भूत और आकर्षक थीं. घटना मंगलवार की देर रात में हुई. इसका खुलासा तब हुआ जब मंदिर के पुजारी बुधवार की सुबह वहां पूजा करने के लिए पहुंचे थे. चोरों ने मंदिर में स्थापित 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी, 23वें तीर्थकर पारसनाथ, 16वें तीर्थकर शांतिनाथ, आठवें तीर्थकर चंद्रप्रभ और सिद्ध भगवान की मूर्ति के अलावा चांदी के बने क्षेत्र, पीतल का दीपक, दो ताम्र यंत्र चुराकर ले गये.
चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार एवं अंदर के गेट का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में श्री वैशाली कुंडपुर दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री राजेश कुमार जैन ने वैशाली थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि आवेदन में मूर्तियों और चोरी गये सामानों की कीमत दर्ज नहीं करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह मंदिर के कार्यवाहक पुजारी नवल पांडेय पूजा करने के लिए मंदिर पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार और अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो पाया कि मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियां और अन्य सामान गायब हैं. उन्होंने घटना की जानकारी मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्नी लाल जैन को दी. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय जैन प्रबंधन कमिटी के सदस्यों को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही श्री वैशाली कुंडपुर दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के सदस्य राजेश कुमार जैन ने मंदिर से मूर्ति चोरी हो जाने की सूचना वैशाली थाने की पुलिस को दी.
वैशाली महोत्सव में इसी मंदिर से निकलती है शोभायात्रा
वैशाली महोत्सव के समय पूजा-अर्चना के बाद इसी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. यह शोभायात्रा भगवान महावीर की जन्मस्थली वासोकुंड तक जाती है. इस शोभायात्रा में पूरे भारत से जैन धर्म के मानने वाले लोग आते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. वर्तमान पुजारी नवल पांडेय मंदिर में पूजा का काम करते हैं. इस मंदिर के स्थायी पुजारी मुन्नी लाल जैन मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. वे ही बीते 20 वर्षों से इस मंदिर की देखभाल और पूजा-अर्चना किया करते थे.
क्या कहते हैं जैन समुदाय के लोग
मंदिर से चोरी गयी सभी मूर्तियां जैन समुदाय के विभिन्न लोगों द्वारा दान में दी गयी थी . सभी मूर्तियां अष्टधातु की थी . इसका मूल्य नहीं आंका जा सकता है .
ऋषभ चंद्र जैन , निदेशक , प्राकृत जैन इंस्टीट्यूट.
यहां कमेटी द्वारा सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्नी लाल जैन ही सब कुछ देखते हैं. बीते 20 वर्षों से मंदिर के रख-रखाव व देखभाल का काम उन्हीं के जिम्मे है.
राजेश कुमार जैन , महामंत्री , श्री वैशाली कुंडपुर दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी.
क्या कहते हैं पुजारी
चार दिसंबर को मंदिर के स्थायी पुजारी मुन्नी लाल जैन ने मुझे मंदिर की चाबी यह कह कर दी थी कि सुबह – शाम मंदिर में पूजा करनी है. बुधवार की सुबह जब पूजा करने आये, तो मंदिर के मुख्य द्वार के गेट का ताला टूटा हुआ था.
नवल पांडेय , वर्तमान पुजारी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
थाना क्षेत्र में वामन पोखर पर स्थित जैन मंदिर में चोरी की घटना की सूचना बुधवार की सुबह दस बजे मंदिर कमेटी द्वारा दूरभाष पर दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा आवेदन दिया गया है .
राजीव रंजन , प्रभारी थानाध्यक्ष , वैशाली.

Next Article

Exit mobile version