राजदेव राय हत्या कांड का आरोपित गिरफ्तार

बिदुपुर : पुलिस ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग में खिलवत पेट्रोल पंप के निकट बीते रविवार की देर रात्रि राजदेव राय हत्या कांड के नामजद आरोपित हेमन राय को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित को सोमवार को न्यायालय में पेशी के उपरांत जेल भेज दिया गया. छापेमारी का नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 4:25 AM

बिदुपुर : पुलिस ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग में खिलवत पेट्रोल पंप के निकट बीते रविवार की देर रात्रि राजदेव राय हत्या कांड के नामजद आरोपित हेमन राय को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित को सोमवार को न्यायालय में पेशी के उपरांत जेल भेज दिया गया.

छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि खजबत्ती गैंग रेप कांड के गवाह राजदेव राय की हत्या अपराधियों ने दरवाजे पर चढ़कर गत 05 अप्रैल 2014 को कर दिया था. मामले को ले थाना कांड संख्या 98/14 के तहत हेमन राय पिता जलंधर राय को नामजद किया गया था. एफआइआर होने के बाद लगातार फरारी चल रहे हेमन राय को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेजा गया.

पुलिस को काफी दिनों से हेमन राय तलाश थी. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे उनके साथ अवर निरीक्षक गजेंद्र सिंह एवं सशस्त्र बलों के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version