घर जा रहे परिजन को लफंगों ने पीटा
महुआ : अनुमंडल मुख्यालय बाजार के मॉडल परीक्षा केंद्र वैशाली विद्यालय में परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों को लेकर घर जा रहे एक परिजन को लफंगों ने केंद्र से कुछ ही दूरी पर पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों को आते देख लफंगे भाग निकले, वहीं परीक्षार्थी व […]
महुआ : अनुमंडल मुख्यालय बाजार के मॉडल परीक्षा केंद्र वैशाली विद्यालय में परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों को लेकर घर जा रहे एक परिजन को लफंगों ने केंद्र से कुछ ही दूरी पर पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों को आते देख लफंगे भाग निकले, वहीं परीक्षार्थी व परिजन एक बैंक परिसर में जाकर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार वैशाली विद्यालय केंद्र से परीक्षा दिला कर एक महिला परीक्षार्थी को बाइक से लेकर घर जा रहे परिजन को लफंगों ने इलाहाबाद बैंक के समीप बाइक रोक पिटाई करनी शुरू कर दी. मारपीट होते देख दौड़े आसपास के दुकानदारों तथा परीक्षा केंद्र से निकल कैंप में जा रहे एसएसबी जवानों को देख लफंगा भाग निकले. बाद में पुलिस कर्मियों ने परीक्षार्थी को परिजन के साथ बाइक से घर के लिए भेजा.