पटना के निजी नर्सिंग होम में किया गया भर्ती
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के समीप बुधवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी को गोली मार कर फरार हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के समीप बुधवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी को गोली मार कर फरार हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घायल दवा व्यवसायी संजीव कुमार उर्फ गोरख सिंह सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव निवासी दिनेश सिंह का पुत्र है. प्राप्त सूत्रों के अनुसार चइला चौक स्थित अपने शुभम मेडिकल दुकान से रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.
घर से कुछ दूरी पर शिव मंदिर के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने दवा व्यवसायी को गोली मार कर फरार हो गये. गोली दवा व्यवसायी के कमर के समीप लगी. गोली लगते ही खून से लथ-पथ जमीन पर गिर पड़े. इधर गोली की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गये. जब तक लोग जुटते बाइक सवार अपराधी भाग निकले़ इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. आनन-फानन में खून से लथ-पथ दवा व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. गोली कमर में फंसे होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे पटना के एक निजी निर्सिग होम में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. सदर थानाध्यक्ष ने पुलिस मामले की छानबीन की है. दवा व्यवसायी के साथ लूटपाट की कोई घटना नहीं घटी है. प्रथम दृष्टया से पूर्व विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक किसी तरह का कोई आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.