सेतु पार करने में वाहन चालकों को लगे तीन घंटे

निजी वाहन चालकों को जेपी सेतु से निकलने की दी जा रही थी सलाह हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु शुक्रवार को जाम से कराह उठा. गुड फ्राइडे को लेकर सरकारी अवकाश के दिन भी सेतु पार करने में लोगों को जाम का खामियाजा भुगतना पड़ा. जाम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 5:28 AM

निजी वाहन चालकों को जेपी सेतु से निकलने की दी जा रही थी सलाह

हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु शुक्रवार को जाम से कराह उठा. गुड फ्राइडे को लेकर सरकारी अवकाश के दिन भी सेतु पार करने में लोगों को जाम का खामियाजा भुगतना पड़ा. जाम का मुख्य कारण सेतु पर दो अलग-अलग स्थानों पर वाहन का ब्रेक डाउन होना रहा. जाम की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में क्रेन को मौके पर बुलाया गया. क्रेन की सहायता से खराब वाहन को वहां से हटाया गया. इसके बाद सेतु पर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया. इस दौरान लगभग तीन घंटो तक सेतु पर जाम लगा रहा. जाम के कारण पटना मरीज को लेकर जा रहे एंबुलेंस चालक भी घंटो फंसे रहे. कई वीआईपी और पदाधिकारियों को भी जाम का खामियाजा भुगतना पड़ा.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर पटना से हाजीपुर की ओर आ रही एक ट्रक सेतु के पाया संख्या 28 के समीप खराब हो गया . इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. इस दौरान पटना से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गयी . पीछे से आने वाले वाहनों को रोककर मौके पर क्रेन बुलाया गया . क्रेन की मदद से ट्रक को थाने पर लाया गया. अभी सेतु पर वाहनों का परिचालन शुरू करायी ही गयी थी कि पाया संख्या 26 पर हाजीपुर की ओर से जा रही एक टैंकर खराब हो गयी . हलकान पुलिस क्रेन लेकर फिर पाया संख्या 26 पर पहुंची. इस क्रम में हाजीपुर से पटना जाने वाले वाहनों को टॉल प्लाजा के समीप ही रोक दिया गया. जिसके कारण वाहनों की लाइन लगने लगी और देखते ही देखते वाहनों की कतारे हाजीपुर-पटना सेतु पर पासवान चौक तक पहुंच गयी.
फुटपाथ से निकल रहे थे बाइक चालक
बाइक चालक सेतु के फुटपाथ से होकर निकल रहे थे. सेतु के पूर्वी लेन के फुटपाथ पर कई स्थानों पर पुलिस शेड बना हुआ है. तीन स्थानों पर जेनरेटर रखा हुआ है. यह जेनरेटर रात में पीपा पुल पर रोशनी की व्यवस्था के लिये रखी गयी है. इन स्थानों पर बाइक चालकों को फुटपाथ से अपनी-अपनी बाइक नीचे उतारना पड़ रहा था. जिसके कारण वैसे बाइक चालक जिन्होंने अपने बाइक के पीछे सामान बांध रखे थे, उन्हें परेशानी उठानी पड़ी. जिस बाइक के पीछे महिलाएं बैठी हुई थी वैसे बाइक चालकों को भी कठिनाई हो रही थी. हालांकि फुटपाथ से बाइक उतारने और चढ़ाने के दौरान एक बाइक चालक दूसरे बाइक चालक को मदद करते देखे गये.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सेतु पर सुबह से वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से हो रही थी. दोपहर में एक के बाद एक करके दो वाहन खराब हो गये. जब तक क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को वहां से हटाया गया तब तक सेतु पर वाहनों का परिचालन रोकना पड़ा . जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक सेतु पर जाम लगा रहा. हालांकि खराब वाहनों को हटाने के बाद सेतु पर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया और शाम में स्थिति सामान्य हो गयी.
शाहनबाज खान, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज थाना

Next Article

Exit mobile version