पुलिसकर्मी की दिनदहाड़े गोली मार हत्या, बाल कैदी को छुड़ा ले गये अपराधी, पेशी के लिए जाते समय दिया घटना को अंजाम
हाजीपुर : अदालत में पेशी के लिए लाये गये कैदी को छुड़ाने की नीयत से हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक पुलिस कर्मी को गोली मार दी. घायल पुलिसकर्मी को जब तक संभाल पाता, हथकड़ी समेत कैदी फरार हो गया. घटना मंगलवार की सुबह अदालत के पास घटी है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच […]
हाजीपुर : अदालत में पेशी के लिए लाये गये कैदी को छुड़ाने की नीयत से हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक पुलिस कर्मी को गोली मार दी. घायल पुलिसकर्मी को जब तक संभाल पाता, हथकड़ी समेत कैदी फरार हो गया. घटना मंगलवार की सुबह अदालत के पास घटी है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से शहर में खलबली मच गयी है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि बाल कैदी को छुड़ाने की नीयत से ही पुलिसकर्मी को गोली मारी गयी है.
जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर शहर में प्रिंस नामक कैदी को पेशी के लिए पुलिसकर्मी राम इकबाल जुबेनाइल कोर्ट ले जा रहा था. इसी बीच, अदालत की सीढ़ी पर अपराधियों ने कैदी प्रिंस को छुड़ाने की नीयत से पुलिसकर्मी पर गोली चलायी. एक के बाद एक तीन गोली मारे जाने से पुलिसकर्मी राम इकबाल वहीं गिर गया. पुलिसकर्मी की पकड़ ढीली पड़ते ही बाल कैदी प्रिंस हथकड़ी समेत मौके से फरार हो गया. गोली लगने के बाद पुलिसकर्मी को शहर के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पुलिसकर्मी की मौत हो गयी.