बिहार : …जब कोर्ट परिसर में हवलदार की हत्या कर बाल कैदी को ले भागे अपराधी

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित जुवेनाइल कोर्ट (बाल न्यायालय) परिसर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब अपराधी एक हवलदार को गोली मारकर एक बाल कैदी को हथकड़ी समेत लेकर फरार हो गये. घटना कोर्ट परिसर के बरामदा में उस समय हुई जब कोर्ट में पेशी के बाद हवलदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 6:23 AM
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित जुवेनाइल कोर्ट (बाल न्यायालय) परिसर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब अपराधी एक हवलदार को गोली मारकर एक बाल कैदी को हथकड़ी समेत लेकर फरार हो गये. घटना कोर्ट परिसर के बरामदा में उस समय हुई जब कोर्ट में पेशी के बाद हवलदार बाल कैदी को लेकर सदर कोर्ट हाजत में ले जा रहा था. स्थानीय लोगों ने घायल हवलदार को इलाज के लिये आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया.
हवलदार को सीने और कंधे में तीन गोलियां लगी थीं. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मृतक हवलदार राम इकबाल रविदास (50) पुनपुन जिले के जाहिरपुर गांव निवासी बाबूलाल रविदास का पुत्र था. वह सदर कोर्ट हाजत में हवलदार के पद पर पदस्थापित था. मौके से फरार बाल कैदी प्रिंस कुमार उर्फ अभिजीत गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना खुर्द गांव निवासी नंदकिशोर सिंह का पुत्र है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. एसपी राकेश कुमार, एएसपी अजय कुमार, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन हाजीपुर के अध्यक्ष रामाकांत राम, पुलिस लाइन से मेजर, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गये.
उधर जिला जज अखिलेश कुमार जैन ने बाल न्यायालय पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल के समीप से तीन खोखे बरामद किये.
शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों के पहुंचने के बाद हाजीपुर पुलिस लाइन में मृतक हवलदार को सशस्त्र सलामी दी गयी. इस मौके पर डीएम रचना पाटिल, एसपी, एएसपी, मृतक के पुत्र और पत्नी सहित अन्य रिश्तेदार उपस्थित थे. बाद में जिला प्रशासन द्वारा पुलिस वैन से शव को हवलदार के पैतृक गांव जाहिरपुर भेजा.

Next Article

Exit mobile version