गोरौल में िदनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मार हत्या

गोरौल (वैशाली) : हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को गोरौल थाना क्षेत्र के इनायतनगर पंचायत भवन के सामने एक आरटीआई कार्यकर्ता को गोलियों से छलनी कर दिया. गोरौल थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान में बैठे आरटीआई कार्यकर्ता को गोली मारने के बाद अपराधी आराम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 5:08 AM

गोरौल (वैशाली) : हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को गोरौल थाना क्षेत्र के इनायतनगर पंचायत भवन के सामने एक आरटीआई कार्यकर्ता को गोलियों से छलनी कर दिया. गोरौल थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान में बैठे आरटीआई कार्यकर्ता को गोली मारने के बाद अपराधी आराम से निकल भागे. मृतक जयंत कुमार उर्फ हफिया(26) व्यासचक गांव निवासी रमेश सिंह का पुत्र था.

गोरौल में िदनदहाड़े
उसकी मां सावित्री देवी इनायतनगर पंचायत की पंचायत समिति सदस्या है.
गोलीबारी की इस घटना में पंचायत के उपमुखिया मुन्नी देवी के पति रामभद्र सिंह भी जख्मी हो गये. उन्हें गोरौल पीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जयंत पंचायत से संबंधित काम निबटाने के बाद पंचायत भवन के सामने करण पासवान की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे.
गोरौल में िदनदहाड़े
इसी दौरान अचानक एक बाइक पर सवार दो
अपराधियों ने जयंत को टारगेट कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. हत्या के इरादे से अपराधियों के द्वारा काफी नजदीक से चलायी गयी गोलियों में छह गोली जयंत के चेहरे और सिर में लगी और वह मौके पर ही ढ़ेर हो गया. वहीं पास में ही बैठे उपमुखिया के पति व व्यासचक गांव निवासी रामभद्र सिंह को भी हाथ में गोली लगी. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गये. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थाना, प्रखंड कार्यालय और पीएचसी स्थित है.
कुछ देर के लिये वहां भगदड़ मच गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए दोनों अपराधी गोरौल बाजार होते हुए नहर के रास्ते भगवानपुर की ओर निकल भागे. अपराधियों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने घायल उपमुखिया पति को इलाज के लिये गोरौल पीएचसी में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गये, जिसको लेकर आम लोग पुलिस की चौकसी पर प्रश्न चिह्न खड़ा करने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version