देसरी में सेना के जवान के घर लाखों की चोरी
देसरी : थाना क्षेत्र के तैयवपुर खरजम्मा में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवर, कपड़ा बर्तन समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना स्व श्यामनंदन ठाकुर के घर में हुई है. इस संबंध में गृहस्वामी राम नरेश ठाकुर ने बताया कि वे चार भाई हैं और सभी का […]
देसरी : थाना क्षेत्र के तैयवपुर खरजम्मा में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवर, कपड़ा बर्तन समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना स्व श्यामनंदन ठाकुर के घर में हुई है. इस संबंध में गृहस्वामी राम नरेश ठाकुर ने बताया कि वे चार भाई हैं और सभी का एक ही घर है, जिसमें आठ कमरे हैं. उन्होंने बताया कि वह थल सेना में है और जम्मू कश्मीर में कार्यरत हैं. साथ ही अन्य भाइयों के परिवार के लोग पटना में रहते हैं और घर भी आना जाना करते हैं.
बीते 29 मार्च को भतीजा विकास कुमार पटना में एक्सीडेंट कर गया था. जिसे देखने के लिए सभी लोग घर को बंद कर पटना चले गये थे. दूसरा भतीजा मंगलवार को जब पटना से घर आया, तो देखा कि सभी घर का कमरा खुला हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. यह देख उसके होश उड़ गये और घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. घटना की जानकारी पर सभी लोग घर आ गये और देसरी थाना की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी.
रामनरेश ठाकुर ने एक आवेदन पुलिस को दिया. जिसमें कहा है कि चोरों ने छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर गया और कमरों का ताला काट कर घर में रखे सात लाख का जेवर, पांच लाख के कपड़े एवं बर्तन व अन्य सामान की चोरी कर ली गयी है. उन्होंने पुलिस से स्वान दस्ता मंगवाने और कार्रवाई करने का आग्रह किया. आश्चर्य की बात यह है कि जिस घर में चोरी की घटना हुई है, उस घर के पास कई अन्य घर है और लोगों को चोरी की भनक तक नहीं लगी. लोगों ने अंदेशा लगाया है कि चोर लगभग छह घंटों में चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा.